राजनांदगांव में तीन डाक्टर के साथ एक रोगी भी कोरोना पाजिटिव

राजनांदगांव। छत्‍तीसगढ़ के राजनांदगांव शहर के पेंड्री स्थित शासकीय मेडिकल कालेज अस्पताल में उस समय हडकंप मच गया, जब अस्पताल के तीन डाक्टरों समेत एक भर्ती रोगी की कोरोना जांच रिपोर्ट पाजिटिव आ गई। भर्ती रोगी डोंगरगढ़ का रहने वाला है, जो अपने इलाज के लिए केजवल्टी वार्ड में भर्ती था। शनिवार को उसे बुखार और सर्दी ने जकड़ लिया, जिसके बाद उसने सोमवार को डाक्टर को अपनी परेशानी बताई।

इस बीच अस्पताल के तीन डाक्टर के पाजिटिव आने की खबर ने उसकी परेशानी को और बढ़ा दिया। रोगी ने कोरोना की जांच कराई, जिसमें उसकी रिपोर्ट भी पाजिटिव आयी। इसके बाद केजवल्टी वार्ड में भर्ती सभी रोगी और उनके स्वजन सकते में आ गए। इधर तीन डाक्टरों के पाजिटिव आने की खबर ने अस्पताल के कर्मचारियों की दहशत बढ़ा दी है। अस्पताल में हडकंप मच गया है। ज्ञात हो की चार दिन पहले ही अस्पताल का एक कर्मचारी पाजिटिव मिला था, जिसके बाद प्रशासन ने बसंतपुर स्थित अस्पताल कालोनी को माइक्रो कंटेनमेन जोन घोषित कर संक्रमित को होम क्वांराटाइन किया है। इसके बाद अस्पताल के तीन डाक्टर समेत चार लोगों के पाजिटिव खबर ने अस्पताल में दहशत फैला दी है

सीमा पर बढ़ी सख्ती

कोरोना संक्रमण के बढ़ते फैलाव की रोकथाम को लेकर जिला प्रशासन ने राज्य की इंट्री पाइंट महाराष्ट्र बार्डर पर सख्ती बढा दी है। अब महाराष्ट्र समेत अन्य राज्यों से होकर आने वालों की सीमा पर कोरोना जांच की जा रही है। इसमें ऐसे प्रवासियों की कोरोना जांच हो रही है, जो कोरोना टीका का दोनों डोज नही लगा पाए है या जिन्हें सर्दी-बुखार है। दोनों टीका लगाने वालों से जानकारी लेकर उनका नाम ही बार्डर पर कर्मचारी लिख रहे हैं। जिले में भी कोरोना का मामला बढ़ रहा है। पखवाड़ेभर पहले जिले में कोरोना के चार से छह ही रोगी थे, लेकिन वर्तमान में संख्या 20 पार हो गई है।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.

ब्रेकिंग
मैं हर कीमत चुकाने को तैयार हूं... लोकसभा सदस्यता रद्द होने के बाद राहुल गांधी का पहला रिएक्शन 'तानाशाही का एक और उदाहरण', राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता हटने पर केंद्र पर भड़के सीएम गहलोत गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई, गोल्डी बराड़ और 12 अन्य के खिलाफ एनआईए ने दायर की दूसरी चार्जशीट जानिए 'राइट टू हेल्थ' का डॉक्टर क्यों कर रहे विरोध पांच महीने बाद कोरोना ने फिर दी दस्तक बेमौसम बारिश, ओलावृष्टि और तेज आंधी का दौर रहेगा जारी 8 साल से इस प्लेयर को IPL में देखने के लिए तरस रहे फैंस IPL 2023 से पहले संन्यास लेगा टीम इंडिया का ये दिग्गज खिलाड़ी दिल्ली में अज्ञात बदमाशों ने मां-बेटे  महिला पर फेंका तेजाब, आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस कल से गांव और शहर के वार्डों में लगेंगे लाडली बहना के फार्म भरवाने के शिविर