पटना। हर साल ठंड के मौसम में कोहरे और रफ्तार से सड़क हादसे बढ़ जाते हैं। पिछले 12 दिनों में केवल पटना में ही कुल 13 सड़क हादसे हुए हैं, जिसमें 18 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 12 जख्मी हुए हैं। इसमें सबसे अधिक बाइक सवार हादसे के शिकार हुए है। अब कोहरे का असर भी सड़कों पर दिखने लगा। मंगलवार को हाइवा की चपेट में आने से पुलिस जिप्सी में सवार तीन जवानों की मौत हो गई, जबकि दो जख्मी हो गए।
वाहनों की चेकिंग की व्यवस्था नहीं
शहर में आए दिन हो रही दुर्घटनाओं के बावजूद जिला प्रशासन और ट्रैफिक पुलिस सतर्क नहीं। ठंड का मौसम शुरू हो चुका है। रात में अब कोहरे का असर भी देखने को मिलेगा। ऐसे में दुर्घटना की आशंका बढ़ गई है। शहर की अधिकांश बस, ट्रक और ऑटो में बैक लाइट तक नहीं है, जिनमें है वह टूटे है या फिर काम नहीं करतीं।
इन इलाकों में सबसे अधिक दुर्घटना
अटल पथ, जगनपुरा मोड़ न्यू बाईपास, बेउर मोड़, अनीसाबाद गोलंबर के पास, मीठापुर बस स्टैंड के पास, राजाबाजार ओवरब्रिज, न्यू बाईपास खेमनीचक, एलसीटी घाट के पास हादसे सबसे अधिक होते हैं। ट्रैफिक पुलिस की मानें तो शहर में ब्लैक स्पाट में जगनपुरा मोड़ न्यू बाईपास, अनीसाबाद गोलंबर, मीठापुर बस स्टैंड, राजाबाजार ओवरब्रिज, न्यूबाईपास खेमनीचक, एलसीटी घाट, नंदलाल छपरा, गांधी सेतु पीलर नंबर 46, शीतला मंदिर आरओबी और कुम्हरार गुमटी है
हाल में हुए सड़क हादसे
- 23 दिसंबर: नौबतपुर में टै्रक्टर की चपेट में आने से एक युवक की मौत।
- 23 दिसंबर: नदी थाना क्षेत्र के फतुहा फोरलेन पर ट्रैक्टर की चपेट में आने एक की मौत
- 26 दिसंबर: अटल पथ पर महेश नगर के पास स्कूटी सवार युवक की मौत, एक जख्मी
- 27 दिसंबर: पटना औरंगाबाद एनएच पर काब गांव के पास कार सवार तीन दोस्तों की मौत।
- 27 दिसंबर: मनेर में दो बाइक की आमने सामने टक्कर हो गई। युवक की मौत।
- 28 दिसंबर: बिहटा-आरा मार्ग पर कार-बाइक में टक्कर हो गई। एक युवक जख्मी।
- 30 दिसंबर: एम्स के पास ट्रक ने बाइक दो युवकों को कुचल दिया। एक मौत, एक जख्मी।
- 31 दिसंबर: कंकड़बाग थाना क्षेत्र के चिरैयाटाड़ पुल के पास बस ने छात्र को कुचला, मौत
- 1 जनवरी: नौबतपुर थाना क्षेत्र के अकबरपुर में सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई।
- 1 जनवरी: फतुहा थाना के नयका रोड के समीप दो बाइक में टक्कर, दो की मौत
- 2 जनवरी: बिहटा में वाहन ने बाइक सवार दो युवकों को कुचला, दोनों गंभीर।
- 2 जनवरी: अटल पथ पर स्कार्पियो ने बाइक सवार युवक को कुचला, एक की मौत।
- 3 जनवरी: शाहपुर-दानापुर मेन रोड पर ट्रैक्टर ने दो को कुचला, दोनों मौत
- 4 जनवरी: बेउर मोड़ के पास हाइवा ने पुलिस की जिप्सी को मारी टक्कर, तीन की मौत, दो जख्मी
कोहरे में क्या करे
- यातायात के सभी नियमों का हर हाल में पालन करें
- घने कोहरे में सड़क पर दायी तरफ पेंटेड मार्क और डिवाइडर के आधार पर आगे बढ़ें।
- वाहन पर रेडियम स्टिकर्स जरुर लगाएं, आगे जा रहे वाहन से अपने वाहन की सुरक्षित दूरी बनाए रखें
- कोहरे की बूंदों से सड़क गीली हो जाती है, आगे के वाहन के अचानक ब्रेक लगाने से टकराने का खतरा रहता है
- वाहन में फाग लाइट जरुर लगवाएं, ङ्क्षलक मार्ग से हाई-वे पर जाते वक्त सड़क के दोनों ओर जरूर देखें।
क्या न करें
- वाहन कभी बीच सड़क पर न रोकें
- वाहन को ओवरलोड न करें
- वाहन की रफ्तार ज्यादा तेज न रखें।
- वाहन चलाते वक्त चालक बात न करें।
- क्षमता से ज्यादा समय तक वाहन न चलाएं।
- नशा कर वाहन न चलाएं।
- वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग न करें।
- संकरी पुलिया के आस-पास ओवरटेक न करें।
- सड़क पर वाहन लेकर स्टंट करने से तौबा करें।
- नींद आने पर वाहन न चलाएं।
हेडलाइट पर विशेष ध्यान दें
कोहरे के दौरान वाहन चलाते समय विशेष रूप से हैडलाइट का ध्यान रखें। हेडलाइट में अच्छे किस्म का बल्ब ही इस्तेमाल करना चाहिए। अब नई और आधुनिक लाइटें आ गई हैं इनका उपयोग काफी राहत दे सकता है। साथ ही फॉग लाइट भी आवश्यक रूप से लगवाएं। ये कोहरे में दृश्यता के अनुरूप ही बनाई जाती हैं और कम ²श्यता में भी अधिक दूर तक देखा जा सकता है। गाड़ी के आगे-पीछे रेडियम स्टीकर लगाने के साथ ही हॉर्न को भी ठीक रखना चाहिए।
टायरों का भी रखें ध्यान
कोहरे के दौरान नमी रहने के कारण सड़कें गीली होने से हादसों की आशंका अधिक हो जाती है। ऐसे में गाड़ी के टायरों का विशेष ध्यान रखें। निर्धारित किलोमीटर के बाद टायर बदल लें और इनमें हवा का दबाव भी पर्याप्त रखें। टायर भी अच्छी गुणवत्ता वाले ही इस्तेमाल करने चाहिए।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.