ब्रेकिंग
जहानाबाद दोहरे हत्याकांड में सात आरोपियों को सश्रम आजीवन कारावास डोनियर ग्रुप ने लॉन्च किया ‘नियो स्ट्रेच # फ़्रीडम टू मूव’: एक ग्रैंड म्यूज़िकल जिसमें दिखेंगे टाइगर श... छात्र-छात्राओं में विज्ञान के प्रति रुचि जागृत करने हेतु मनी राष्ट्रीय विज्ञान दिवस राबड़ी, मीसा, हेमा यादव के खिलाफ ईडी के पास पुख्ता सबूत, कोई बच नहीं सकता “समान नागरिक संहिता” उत्तराखंड में लागू - अब देश में लागू होने की बारी नगरनौसा हाई स्कूल के मैदान में प्रखंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ आयोजन पुलिस अधिकारियों व पुलिसकर्मियों को दिलाया पांच‌ प्रण बिहार में समावेशी शिक्षा के तहत दिव्यांग बच्चों को नहीं मिल रहा लाभ : राधिका जिला पदाधिकारी ने रोटी बनाने की मशीन एवं अन्य सामग्री उपलब्ध कराया कटिहार में आरपीएफ ने सुरक्षा सम्मेलन किया आयोजित -आरपीएफ अपराध नियंत्रण में जागरूक करने के प्रयास सफ...

छत्तीसगढ़ में ओमिक्रोन का खतरा, जीनोम जांच को भुवनेश्वर लैब भेज रहे 10 फीसद पाजिटिव सैंपल

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन के खतरे और संक्रमण के बदलते स्वरूप को लेकर स्वास्थ्य विभाग चिंतित है। इसे देखते हुए जीनोम सिक्वेंसिंग जांच की संख्या भी बढ़ा दी गई है।

पहले जहां संक्रमितों के पांच फीसद सैंपल हर दिन जीनोम जांच के लिए भुवनेश्वर भेजे जा रहे हैं। अब दोगुना यानी 10 फीसद सैंपल भेजे जा रहे हैं, ताकि स्थिति का सही पता लगाया जा सके, लेकिन जांच रिपोर्ट में 15 दिन से अधिक का समय लगने की वजह से विभाग को समय स्थिति साफ नहीं हो पा रही है।

जांच की आवश्यकता को देखते हुए राज्य सरकार ने एम्स और रायपुर मेडिकल कालेज जीनोम सिक्वेसिंग जांच की सुविधा शुरू करने के लिए पत्र लिखा है, जिसका केंद्र से अभी तक जवाब नहीं आया है। जीनोम सिक्वेंसिंग जांच को लेकर एम्स के डायरेक्टर डा. नितिन एम. नागरकर ने कहा कि जीनोम सिक्वंेसिंग रिसर्च लैब है, इसलिए इसकी आवश्यकता ज्यादा नहीं पड़ती है। जीनोम सिक्वेंसिंग में जांच का खर्चा भी काफी अधिक होता है। एम्स में जीनोम लैब तैयार है। सरकार किट उपलब्ध कराए तो जीनोम जांच यहां भी हो जाएगी। वैसे भी जीनोम जांच भुवनेश्वर व पुणे के लैब में हो रही है।

इसलिए जीनोम की आवश्यकता

स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि संक्रमितों की बढ़ी संख्या, विदेशी यात्रियों में संक्रमण, दोनो डोज वाले दोबारा संक्रमित होने व वायरस की स्थिति को जानने के लिए जीनोम जांच की आवश्यकता पड़ रही है, ताकि संक्रमण की स्थिति से निपटने की रणनीति तैयार की जा सके। केंद्र के गाइडलाइन व मार्गदर्शन में ही जीनोम जांच प्रमुखता से कराई जा रही है। इससे वायरस के बदलते स्वरूप का पता चलता है।

3,800 से अधिक सैंपल भेजे जांच के लिए

राज्य में कोरोना के नए वैरिएंट का पता लगाने के लिए अब तक जीनोम सिक्वेसिंग जांच के लिए 3800 से अधिक सैंपल भुवनेश्वर भेजे गए हैं। इसमें 1335 डेल्टा, 151 सैंपल में यूके व अन्य वैरिएंट, 38 में कापा वैरिएंट व एक सैंपल में ओमिक्रोन वैरिएंट की पुष्टि हुई है। 300 से अधिक सैंपलों के रिपोर्ट वेटिंग में हैं।

लैब को केंद्र सरकार से मान्यता नहीं मिली

कोरोना वायरस में जिस तेजी से बदला रहे हैं। नए वैरिएंट का पता लगाने के लिए जीनोम जांच के लिए संख्या बढ़ाकर अब 10 फीसद सैंपल भुवनेश्वर भेज रहे हैं। रिपोर्ट मिलने में समय लगता है। केंद्र को राज्य में जीनोम लैब के लिए पत्र लिखा गया है। जवाब नहीं मिला है। हम लैब शुरू कर दें, तो भी केंद्र सरकार की अनुमति लेनी पड़ेगी। जानकारी है, एम्स के जीनोम सिक्वेसिंग लैब को केंद्र सरकार से अभी तक मान्यता नहीं मिली है।

-डा. सुभाष मिश्रा, संचालक, राज्य महामारी नियंत्रक

राज्य सरकार खुद व्यवस्था करे

जीनोम लैब का आम लोगों से कोई लेना-देना नहीं है। मैंने एम्स से जानकारी ली है, यह रिसर्च के काम आता है। राज्य सरकार दूसरों का मुंह कब तक देखेगी। खुद की व्यवस्था भी करे। राज्य सरकार चाहे तो वह जांच के लिए जीनोम सिक्वेंसिंग लैब खोल सकती है। लेकिन इन्हें राजनीति करने से फुर्सद नहीं है। एम्स में जीनोम लैब को लेकर मैं चर्चा करता हूं।

-सुनील सोनी, सांसद, रायपुर

जीनोम जांच की मशीन है लेकिन किट नही

वायरस के अध्ययन के लिए जीनोम सिक्वेसिंग की आवश्यकता होती है। यह सामान्य जांच के लिए नहीं है। जीनोम जांच के लिए हमारे पास मशीन व अन्य संसाधन उपलब्ध है। यदि सरकार से किट मिले तो एम्स में भी जीनोम जांच शुरू कर सकते हैं। जीनोम लैब व जांच से संबंधित प्रक्रिया केंद्र सरकार के गाइड लाइन के तहत होती है।

-डा. नितिन नागरकर, डायरेक्टर, एम्स

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.