नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट के गौर सिटी माल में बुधवार को उस वक्त अफरातफरी मच गई जब वहां बाटा के शोरूम में शार्ट सर्किट हुआ। शार्ट सर्किट से दुकान में आग लग गई। हालांकि अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली है। मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पंहुच चुकी हैं। पुलिस भी मौजूद है। लोग माल से बाहर निकल रहे हैंं। दुकानदारों ने दुकानें अपनी बंद कर दी है। यह घटना थाना बिसरख क्षेत्र की है। इस इलाके में गौर सिटी माल काफी फेमस है। लोग अक्सर यहां पर खरीदारी करने के लिए आते हैं और यहं पर शाम को अक्सर भीड़ देखने को मिलती है।
सफदरगंज अस्पताल रेफर
इधर, सेक्टर-20 कोतवाली क्षेत्र स्थित जेजे कालोनी निवासी व्यक्ति मंगलवार को अलाव से गंभीर रूप से झुलस गया। घायल को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां चिकित्सकों ने हालत गंभीर होते देख युवक को सफदरगंज अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।
अलाव से जला कपड़ा
सेक्टर-16 के जेजे कॉलोनी में रहने वाले शब्बीर मंगलवार सुबह घर में अलाव जलाकर आग ताप रहा था। इसी बीच आग ने उसके कपड़े को पकड़ लिया। इससे वह गंभीर रूप से झुलस गया।
इधर, सेक्टर-20 कोतवाली क्षेत्र के सेक्टर दो स्थित महिंद्रा सर्विस सेंटर के मैनेजर ने अपने एक कर्मचारी के खिलाफ चोरी की रिपोर्ट संबंधित कोतवाली में दर्ज कराई है। मैनेजर का आरोप है कि उनका एक कर्मचारी गाड़ियों के स्पेयर पार्ट की चोरी स्टोर से कर रहा है। पुलिस को दी शिकायत में सर्विस सेंटर के मैनेजर प्रदीप कुमार शर्मा ने बताया कि सेंटर में काम करने वाला अखिलेश्वर स्टोर से क्लच प्लेट और ब्रेक प्लेट सहित अन्य पुर्जों की चोरी कर उसे बेच रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.