पटनाः राजद और बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कोरोना संक्रमण से शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।
तेजस्वी यादव ने मंगलवार को हैदराबाद रवाना होने से पहले यहां संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि मुख्यमंत्री अपने समाज सुधार अभियान के दौरान कई जगहों का दौरा कर चुके हैं। ऐसी आशंका जताई गई थी कि कुमार के इतने लोगों के बीच में जाने के कारण वह कोरोना पॉजिटिव हो सकते हैं और बाद में वह संक्रमित हो भी गए। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि पिछले बुधवार को मंत्रिमंडल की बैठक से पहले जांच में अधिकांश मंत्री कोरोना पॉजिटिव पाए गए।
नीतीश कुमार के कोरोना पॉजिटिव सहयोगियों के संपर्क में आने से संक्रमित होने की आशंका जताई जा रही है। उन्होंने कहा, ‘‘बहरहाल, मैं कुमार के कोरोना संक्रमण से शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।” बता दें कि मुख्यमंत्री सोमवार को जांच करवाने के बाद कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। चिकित्सकों ने उन्हें होम आइसोलेशन की सलाह दी है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.