दिल्ली के गाजीपुर इलाके में आज (शुक्रवार) एक संदिग्ध बैग में बम की सूचना मिलने के बाद हड़कंप मच गया। मौके पर इलाके की पुलिस और स्पेशल सेल की टीम मौजूद है।फिलहाल, जेसीबी से खोदे गए बड़े गड्ढे में IED को निष्क्रिय कर दिया गया है। पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है कि आखिर किसने बैग में IED रखा था। दिल्ली पुलिस का कहना है 10 बजकर 20 मिनट पर एक कॉल मिली है एहतियात के तौर पर सारे SOP को फॉलो करवाया जा रहा है।
दिल्ली पुलिस ने बताया कि, बैग के अंदर विस्फोटक और आईईडी लगाए गया था जिसको गाजीपुर सब्जी मंडी के पास ही एक खाली मैदान में गड्ढा खोदकर कंट्रोल ब्लास्ट के द्वारा डिफ्यूज कर दिया गया है। जब NSG की टीम ने जब इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया तो उस जगह को पूरी तरह कॉर्डन ऑफ किया गया था। बैग से जो संदिग्ध चीज बरामद हुई, उसे सब्जी मंडी के अंदर एक खुले मैदान में 8 फ़ीट गहरे गड्ढे के अंदर दफनाया गया है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.