ऐसे चुना जाता है चीफ आफ डिफेंस स्टाफ, जानें कौन हो सकते हैं देश के अगले सीडीएस

नई दिल्ली। जनरल बिपिन रावत देश के पहले चीफ आफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) थे। हेलीकाप्टर हादसे में उनकी मृत्यु के बाद चीफ आफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) का पद खाली हो गया है। अब इसे लेकर चर्चाएं शुरू हो गई हैं अगला सीडीएस कौन होगा। वैसे तो पद के लिए कई नामों को लेकर विचार किया जा रहा है, लेकिन थलसेना प्रमुख मनोज मुकुंद नरवणे का नाम इसमें सबसे आगे चल रहा है। अप्रैल में वे सेवानिवृत्त हो रहे हैं। इस बीच सबके मन में सवाल उठ रहा है कि सीडीएस की नियुक्ति के लिए क्या प्रक्रिया है। नीचे इसके बारे में बताया जा रहा है….

सीडीएस एक चार स्टार सैन्य अधिकारी होता है, जो भारतीय सेनाओं के अधिकारयों में से चुना जाता है। अगले सीडीएस की नियुक्ति को लेकर जानकारी मिली है कि सरकार थलसेना, वायुसेना और नौसेना के वरिष्ठ कमांडरों के नामों का एक पैनल बनाएगी। तीनों सेनाओं की सिफारिशों के अधार पर इस पैनल को अंतिम रूप दिया जाएगा, जिसमें दो से तीन दिन का समय लगेगा। इसके बाद इसे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के पास स्वीकृति के लिए भेजा जाएगा। उनकी स्वीकृति के बाद ये नाम विचार के लिए नियुक्ति संबंधी कैबिनेट समिति के पास भेजे जाएंगे जो देश के अगले सीडीएस पर अंतिम निर्णय लेगी।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.

ब्रेकिंग
भूमिगत मेट्रो के लिए खाली करनी होगी आरा मशीन और ईरानी डेरा की जमीन महाराष्ट्र के सांगली में तेज रफ्तार ट्रक की कार से टक्कर, चार की मौत तारीख बीती जारी नहीं हुए आवेदन फार्म 10 हजार अभ्यर्थी कर रहे इंतजार जून महीने में दो बार गोचर करेंगे बुध देव इन राशियों पर पड़ेगा प्रभाव इमरान खान को एक और झटका PTI के अध्यक्ष चौधरी परवेज इलाही गिरफ्तार प्रॉपर्टी डील के नाम पर व्यापारी से 2.7 करोड़ रुपये की ठगी, केस दर्ज जबलपुर में डुमना एयरपोर्ट के टर्मिनल पर लगा पहला पैसेंजर बोर्डिंग ब्रिज अमेरिका में बोले राहुल गांधी विपक्ष एकजुट 2024 में आएगा चौंकाने वाला नतीजा पुजारियों के संवैधानिक अधिकार पर होगी परिचर्चा महापुरुषों के जीवन प्रसंग पर होंगे कीर्तन दो हफ्तों में 200 साइट्स पर शुरु हो जाएगा BSNL का 4G नेटवर्क दिसंबर तक 5G भी होगा उपलब्ध