नई दिल्ली। जनरल बिपिन रावत देश के पहले चीफ आफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) थे। हेलीकाप्टर हादसे में उनकी मृत्यु के बाद चीफ आफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) का पद खाली हो गया है। अब इसे लेकर चर्चाएं शुरू हो गई हैं अगला सीडीएस कौन होगा। वैसे तो पद के लिए कई नामों को लेकर विचार किया जा रहा है, लेकिन थलसेना प्रमुख मनोज मुकुंद नरवणे का नाम इसमें सबसे आगे चल रहा है। अप्रैल में वे सेवानिवृत्त हो रहे हैं। इस बीच सबके मन में सवाल उठ रहा है कि सीडीएस की नियुक्ति के लिए क्या प्रक्रिया है। नीचे इसके बारे में बताया जा रहा है….
सीडीएस एक चार स्टार सैन्य अधिकारी होता है, जो भारतीय सेनाओं के अधिकारयों में से चुना जाता है। अगले सीडीएस की नियुक्ति को लेकर जानकारी मिली है कि सरकार थलसेना, वायुसेना और नौसेना के वरिष्ठ कमांडरों के नामों का एक पैनल बनाएगी। तीनों सेनाओं की सिफारिशों के अधार पर इस पैनल को अंतिम रूप दिया जाएगा, जिसमें दो से तीन दिन का समय लगेगा। इसके बाद इसे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के पास स्वीकृति के लिए भेजा जाएगा। उनकी स्वीकृति के बाद ये नाम विचार के लिए नियुक्ति संबंधी कैबिनेट समिति के पास भेजे जाएंगे जो देश के अगले सीडीएस पर अंतिम निर्णय लेगी।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.