ब्रेकिंग
जहानाबाद दोहरे हत्याकांड में सात आरोपियों को सश्रम आजीवन कारावास डोनियर ग्रुप ने लॉन्च किया ‘नियो स्ट्रेच # फ़्रीडम टू मूव’: एक ग्रैंड म्यूज़िकल जिसमें दिखेंगे टाइगर श... छात्र-छात्राओं में विज्ञान के प्रति रुचि जागृत करने हेतु मनी राष्ट्रीय विज्ञान दिवस राबड़ी, मीसा, हेमा यादव के खिलाफ ईडी के पास पुख्ता सबूत, कोई बच नहीं सकता “समान नागरिक संहिता” उत्तराखंड में लागू - अब देश में लागू होने की बारी नगरनौसा हाई स्कूल के मैदान में प्रखंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ आयोजन पुलिस अधिकारियों व पुलिसकर्मियों को दिलाया पांच‌ प्रण बिहार में समावेशी शिक्षा के तहत दिव्यांग बच्चों को नहीं मिल रहा लाभ : राधिका जिला पदाधिकारी ने रोटी बनाने की मशीन एवं अन्य सामग्री उपलब्ध कराया कटिहार में आरपीएफ ने सुरक्षा सम्मेलन किया आयोजित -आरपीएफ अपराध नियंत्रण में जागरूक करने के प्रयास सफ...

छत्‍तीसगढ़ : जिंदा बुजुर्ग को मृत बताकर रोका पेंशन, पोल खुली तो सचिव को नोटिस देकर अपनी जेब से दिलवाए पैसे

राजनांदगांव। छत्‍तीसगढ़ के अंबागढ़ चौकी के ग्राम चिखली में बड़ी लापरवाही सामने आई है। यहां जिंदा व्यक्ति को मृत बताकर उसका पेंशन रोक दिया गया है। जिंदा व्यक्ति खुद को जीवित का प्रमाण देकर अधिकारियों के दफ्तर का चक्कर लगा रहा है। मामले में पंचायत सचिव ने गड़बड़ी की है। जब इस बड़ी लापरवाही की पोल खुली तो अधिकारी ने एक छोटी गलती मानते हुए उस सचिव को नोटिस जारी करते हुए उस पेंशनधारी हितग्राही को राशि अपने जेब से देने का हुक्म जारी कर दिया और फिर से आवेदन उस हितग्राही का लिया गया।
बुजुर्ग गैंदुराम साहू ने बताया कि सरकारी दस्तावेजों में जिंदा रहते मुझे मरा हुआ दिखा दिया और पेंशन रोक दिया। सरकारी स्तर से स्वीकृति मिलने के बाद 2014 से लगातार पेंशन मिल रहा है। हाल में 2021 के जून माह से पेंशन रोक दी गई, क्योंकि इन्हें सरकारी दस्तावेजों में मृत बता दिया गया। इसके बाद आठ महीने से बुजुर्ग गैंदुराम को पेंशन नहीं मिल रहा है। बुजुर्ग अपने पेंशन के लिए दर – दर ठोकरें खा रहा है
इस संदर्भ में बुजुर्ग गैंदुराम ने जनपद के संबंधित अधिकारी को अर्जी देकर पेंशन की सूची में पुनः नाम जोड़कर पेंशन चालू करने की गुहार लगाई थी, जिसके बाद जनपद के संबंधित अधिकारी सचिव को बचाने फिर से नए तरीके से आवेदन आनलाइन कर नाम जोड़ दिया और सचिव से हितग्राही को तीन महीने का पेंशन नकदी दिलवाकर मामला से हाथ खिंच लिया है। बुजुर्ग गैंदुराम का एक बेटा भी है जो मजदूरी कर अपना घर चलाने का काम करता है।
ग्राम पंचायत चिखली के सचिव भीमराव अंबादे ने इस मामले में बताया कि जिस व्यक्ति का पेंशन से नाम मेरी वजह से कट गया था,उस हितग्राही को मैंने अपनी ओर उस राशि को दे दिया व इस मामले में मुझे जनपद से नोटिस भी जारी हुआ था।
जनपद पंचायत सीईओ ने इस मामले में कहा कि इस लापरवाही के चलते हमने ग्राम पंचायत चिखली सचिव को नोटिस जारी किया, नोटिस मिलने के बाद उस सचिव ने अपनी जेब से उस पेंशनधारी हितग्राही को राशि दे दी है तथा पेंशन के लिए उस हितग्राही का आवेदन आगे बढ़ा दिया गया,जल्द ही उस हितग्राही को बुजुर्गावस्था पेंशन का फायदा मिलेगा।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.