उमा भारती का चैलेंज- MP में शराबबंदी होकर रहेगी, कांग्रेस बोलीं- वेलेंटाइन डे से करेंगी शुरुआत

भोपाल/इंदौर: शिवराज सरकार की नई आबकारी नीति के खिलाफ एक बार फिर भाजपा की फायर ब्रांड नेता उमा भारती का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने एक बार फिर अपनी बात दोहराई है उन्होंने कहा है कि प्रदेश में शराबबंदी होकर रहेगी। 14 फरवरी से दूसरे चरण की शुरुआत होगी। पहले चरण में बातचीत की है। वहीं उमा भारती के इस ऐलान के बाद कांग्रेस ने तंज कसा है कि आखिर कब तक तारीख पर तारीख देती रहेंगी।

बता दें कि शिवराज कैबिनेट ने नई शराब नीति को मंजूरी दी है जिसके अनुसर अब मध्य प्रदेश में अंग्रेजी शराब 20 फीसदी सस्ती हो जाएगी। जबकि उमा भारती काफी समय पहले से शराबबंदी को लेकर अभियान चलाने की चेतावनी दे चुकी है। लेकिन नई आबकारी नीति के ऐलान के बाद कांग्रेस ने पूर्व सीएम उमा भारती की चुप्पी पर सवाल खड़े करते हुए इंदौर शहर के प्रमुख चौराहों पर शुक्रवार सुबह उमा भारती के गायब होने के पोस्टर लगाए गए। कांग्रेस का आरोप है कि प्रदेश में शराबबंदी की घोषणा कर उमा भारती गायब हो गई हैं। जिस समय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने घर-घर शराब दुकान खोलने की नई नीति बनाई है।

उमा भारती ने ट्वीट कर दी अभियान की नई तारीख…
उमा भारती ने कहा कि मेरी प्रथम चरण की बात आरएसएस के वरिष्ठ स्वयंसेवकों प्रदेशध्यक्ष वीडीशर्मा और सीएम शिवराज सिंह चौहान से हो चुकी है। अगला चरण 14 फ़रवरी के बाद प्रारंभ करूंगी। शराबबंदी, नशाबंदी मध्यप्रदेश में होकर रहेगी ।

कांग्रेस बोलीं- तारीख पर तारीख
मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष के मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा ने कहा कि प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती मध्य प्रदेश में शराबबंदी के अभियान को शुरू करने को लेकर लगातार तारीख पर तारीख देती जा रही है। पहले उन्होंने 8 मार्च से शराबबंदी के अभियान को प्रारंभ करने की बात कही थी , तब भी उन्होंने कोई अभियान शुरू नहीं किया ,उसके बाद उन्होंने 15 जनवरी से लट्ठ लेकर सड़क पर उतरने की बात कही थी , उनकी यह घोषणा भी अभी तक पूरी नहीं हो पाई और अब उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से 14 फरवरी , वेलेंटाइन डे से इस अभियान को प्रारंभ करने की बात कही है।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.

ब्रेकिंग
हिंदू धर्म अपनाने पर आग बबूला हुए भाई, बदायूं में आकर दंपती को पीटा, एक आरोपी गिरफ्तार इंदौर की लक्ष्मीबाई अनाज मंडी में किसानों का हंगामा, सड़क पर उतरे, चक्काजाम कार और ऑटो की भिड़ंत में पांच की मौत, तीन की हालत नाजुक RCDF ने बढ़ाई सरस घी की कीमतें, 15 से 20 रुपए प्रति लीटर महंगे किए दाम इस फैसले से शेयरों में फिर आई गिरावट, अडानी को लगा एक और झटका कई बिजनेसमैन के यहां तलाशी, दुर्ग-भिलाई, बिलासपुर और रायगढ़ में चल रही कार्रवाई मुंबई इंडियंस की टीम को मिला दुनिया का सबसे खूंखार बल्लेबाज, दूर हुई रोहित की टेंशन नर्मदा का जलस्तर घटा, 2017 जैसे जलसंकट की आहट निर्माणाधीन शुगर मिल में काम कर रहे मजदूरों पर गिरा बॉयलर का भारी पैनल, एक की मौत कई घायल ग्रेनो वेस्ट की सोसायटी में सामूहिक नमाज अदा करने पर विवाद, आरोप- बाहर से आकर लोगों ने पढ़ी नमाज