मुख्यमंत्री बघेल के ऐलानों पर भाजपा का वार, नए वादे करने से पहले पुराने वादे तो पूरे लेती कांग्रेस

रायपुर। 26 जनवरी को मुख्यमंत्री द्वारा किए ऐलानों पर भाजपा प्रदेश अध्य्क्ष विष्णु देव साय ने कहा कि कांग्रेस केवल घोषणाएं करने वाली पार्टी बन गई है। वह घोषणा करके अखबारों में उसे छपवा देती है इसके आगे कुछ नहीं करती। जिससे राज्य के लोगों में आक्रोश पनप रहा है।

साय ने कहा कि कांग्रेस ने अपने चुनावी घोषणा पत्र के प्रमुख 36 वादों में 26 वादों पर 3 वर्ष में काम ही शुरू नहीं किया। चुनाव के समय घोषणा पत्र में बड़े-बड़े वादे कर सरकार बनाने के बाद अब कर्मचारी मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे हैं। ऐसे में नई घोषणाएं जनता के साथ केवल छलावा ही है। कर्मचारियों की कई दिनों से मांग है कि राज्य सरकार उनके महंगाई भत्ते को बढ़ाए और केंद्र सरकार के बराबर का भत्ता दे लेकिन मुख्यमंत्री बघेल ने इसकी घोषणा नहीं की।

साय ने कहा प्रदेश में 3 वर्षों में हर वर्ग ने आंदोलन किया है लेकिन उनकी मांगों पर कोई ऐलान नहीं हुआ। अनियमित कर्मचारियों, पुलिस बल, सहायक शिक्षकों की मांग व किसानों की मांगों पर भी कोई घोषणा नहीं हुई। साय ने छतीसगढ़ के 8 लाख परिवारों से मकान छीनने वाले, युवाओ का 9 हज़ार करोड़ का भत्ता न देने वाले, साय न ने कहा महिलाओं की सुरक्षा कर पाने में नाकाम रही, सरकार ने फिर से प्रदेश को निराश किया है। अच्छा होता कि मुख्यमंत्री बघेल अपने भाषण से ऐलान करते कि उनके विधायक और मंत्री अब कर्मचारियों को गालियां नही देंगे, उन्हें अपना नौकर समझ प्रताड़ित नही करेंगे।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.

ब्रेकिंग
नागपुर के चोर ने करेली से चोरी किया ट्रक और बैतूल में टायर तो इंदौर में बेचा इंजन 10 जुलाई से शुरू होगा मप्र विधानसभा का मानसून सत्र अनुपूरक बजट होगा प्रस्तुत रूसी रेडियो स्टेशनों पर चला पुतिन का फर्जी संदेश क्रेमलिन ने हैकिंग का लगाया आरोप बढ़ेगी नवविवाहित जोड़ों के लिए सहायता राशि मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह का निलंबन रद्द 15 हजार की शराब पीता है प्रापर्टी डीलर करता है मारपीट महिला आयाेग ने 6 माह की निगरानी में दिया प्रकर... कलेक्टर और निगमायुक्त नहीं बता सके जिम्मेदारों पर क्या कार्रवाई की सीएम शिवराज का ऐलान- मप्र के हर गांव में लाडली सेना का गठन किया जाएगा मप्र भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा का लव जिहाद पर बयान-प्लानिंग के तहत खरे से खान बन गई महिला शिक्षक मालगाड़ी पर लदे कोयले में लगी आग मुड़वारा स्टेशन में दमकल ने बुझाया