ब्रेकिंग
जहानाबाद दोहरे हत्याकांड में सात आरोपियों को सश्रम आजीवन कारावास डोनियर ग्रुप ने लॉन्च किया ‘नियो स्ट्रेच # फ़्रीडम टू मूव’: एक ग्रैंड म्यूज़िकल जिसमें दिखेंगे टाइगर श... छात्र-छात्राओं में विज्ञान के प्रति रुचि जागृत करने हेतु मनी राष्ट्रीय विज्ञान दिवस राबड़ी, मीसा, हेमा यादव के खिलाफ ईडी के पास पुख्ता सबूत, कोई बच नहीं सकता “समान नागरिक संहिता” उत्तराखंड में लागू - अब देश में लागू होने की बारी नगरनौसा हाई स्कूल के मैदान में प्रखंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ आयोजन पुलिस अधिकारियों व पुलिसकर्मियों को दिलाया पांच‌ प्रण बिहार में समावेशी शिक्षा के तहत दिव्यांग बच्चों को नहीं मिल रहा लाभ : राधिका जिला पदाधिकारी ने रोटी बनाने की मशीन एवं अन्य सामग्री उपलब्ध कराया कटिहार में आरपीएफ ने सुरक्षा सम्मेलन किया आयोजित -आरपीएफ अपराध नियंत्रण में जागरूक करने के प्रयास सफ...

इंदौर में फरियादी ने CCTV फुटेज अपलोड कर मांगी मदद; माहौल देखने आया तो आरोपी गिरफ्तार

इंदौर  सोशल मीडिया कितनी बड़ी ताकत है। ये एक बार फिर साबित हो गया। इंदौर में एक शख्स ने सोशल मीडिया की मदद से एक कार चोर को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया। दरअसल 23 जनवरी को कुम्हार खाड़ी के रहने वाले आकाश वर्मा की घर के बाहर खड़ी वैन चोरी हो गई थी। जिसके बाद उसने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई। जांच में CCTV फुटेज भी सामने आया। जिसमें आरोपी का चेहरा नजर आ रहा था।

शिकायत के बाद भी जब पुलिस कार का पता नहीं लगा पाई, तो फरियादी ने घटना के CCTV फुटेज सोशल मीडिया पर अपलोड कर मदद मांगी। इधर चोरी के बाद माहौल देखने बदमाश यहां पहुंच गया। इतने में किसी ने फुटेज देखकर वैन मालिक को फोन कर दिया। जिसके बाद वैन मालिक ने पुलिस की मदद से उसे पकड़वा दिया। आरोपी देवास में कार बेचने की फिराक में था। उसके पास से चोरी की 5 बाइक भी मिली हैं।

चोरी के बाद इलाके में घूमने लगा

24 जनवरी की शाम आकाश को किसी का फोन आया। कॉलर ने बताया कि CCTV में दिख रहा व्यक्ति इलाके में बाइक से घूम रहा है। आकाश ने पुलिस की मदद से उसकी रेकी की। और लसूड़िया इलाके में देवास बायपास पर पुलिस ने उसे पकड़ लिया। उसने अपना नाम गोपाल पुत्र कैलाश सोनी निवासी बाबू मुराई कॉलोनी बताया। उसके पास से मिली बाइक भी चोरी की निकली।

आरोपी गोपाल के पास से दो कार और पांच बाइक मिली हैं। वह चोरी के बाद वाहनों को खेत में छिपा देता था। इसके बाद वह वाहन चुराने वाले इलाके में जाता था। यहां से लोगों के बीच जाकर देखता था कि वाहन की चोरी के बाद इलाके में कैसा माहौल है। लेकिन इस बार वह पकड़ा गया।

इंदौर से चुराकर औने-पौने दाम में बेच देता था

आरोपी ने गाड़ियां एरोड्रम, बाणगंगा, हीरानगर और खरगोन से चुराई थीं। आरोपी चोरी के वाहनों को देवास के कंजरों को बेचता था। पुलिस के मुताबिक आरोपी अकेले ही वारदात को अंजाम देता था। पुलिस ने गुरुवार को आरोपी को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.