BSSC की दूसरी पाली की पेपर लीक पाया गया तो वह भी होगी रद्द : शिक्षा मंत्री

पटना। बिहार कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित तृतीय स्नातक की दूसरी और तीसरी पाली की परीक्षा भी रद्द होगी क्या? छात्रों की मांग 23 और 24 दिसंबर को हुई तीनों परीक्षा रद्द करनी की है। लेकिन अब तक पहली पाली की परीक्षा ही रद्द की गई है। शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने मंगलवार को कहा कि इसकी सघन जांच चल रही है, जांच में अगर पाया गया कि दूसरी पाली की परीक्षा का प्रश्न पत्र भी लीक हुआ तो वह भी रद्द होगी। छात्रों और एक्सपर्ट की लगातार मांग है कि तीनों पालियों की परीक्षा रद्द की जाए। ये मांग इसलिए है कि तीनों प्रश्न पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हैं जबकि इस परीक्षा मोबाइल ले जाने की मनाही के साथ ही प्रश्न पत्र को भी ले जाने पर रोक है। कर्मचारी चयन आयोग ने भास्कर पर खबर लाए जाने के बाद 23 जून के दिन ही पहली पाली के प्रश्न पत्र लीक होने की बात स्वीकारी लेकिन रद्द नहीं किया। इसकी जांच का जिम्मा आर्थिक अपराध इकाई को सौंप दी। आर्थिक अपराध इकाई ने कइयों की गिरफ्तारी इस मामले में की और सघन पूछताछ की। छात्र नेता दिलीप कुमार से भी आर्थिक अपराध इकाई ने बुलाकर पूछताछ की है। अभ्यर्थियों को इंतजार है कि बाकी दो पालियों की परीक्षा रद्द होती है कि नहीं! तीनों पाली की परीक्षा संदेह के घेरे में है और अब तक प्रथम पाली की ही परीक्षा रद्द हुई है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

ब्रेकिंग
नार्थ कोरिया ने 2 छोटी दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल का प्रक्षेपण किया  31 मार्च से बंद हो रही हैं ये दो एफडी स्कीम ठेले पर पति का शव, पीछे-पीछे पत्नी, जिसने भी देखा ठिठक गया दिनदहाड़े गांव से अपहरण कर खेत में लेजाकर किया घिनौना काम, आरोपी फरार पिकअप पलटने से एक ही परिवार के दो बच्चों की मौत; तीन की हालत गंभीर लकड़ी लेने गए तीन युवकों पर बाघ ने किया हमला, 20 मिनट तक जंगल में हुआ संघर्ष बिल के विरोध में आज सड़क पर उतरेंगे प्रदेश के पचास हजार डॉक्टर, बोले- हमको हमारा काम करने दें... आरआरआर' समेत राम चरण की ये फिल्मों अब ओटीटी पर कर रही बवाल चैत्र नवरात्रि पर घर लाएं ये खास चीज़, किस्मत चमकते नहीं लगेगी देर सुप्रीम कोर्ट में निकाय चुनाव के मामले में सुनवाई आज, फैसला आने के बाद ही साफ होगी स्थिति