बिहार का सबसे बड़ा सरकारी अस्पताल PMCH में दवाओ की भारी किल्लत भटक रहे मरीजों के परिवार

पटना पीएमसीएच के मेडिसिन विभाग में डॉक्टर से दिखाने के बाद दवा लेने मेडिसिन के लिए भारी किल्लत हो रही है घंटों के इंतजार करने के बाद भी सिर्फ पारासिटामोल मिल रहा है वही स्किन ओपीडी में इलाज कराने आए बाजार समिति के अंकित सिंह ने बताया कि डॉक्टर ने उनको खाने की तीन दवा और लगाने के लिए दो स्किन क्रीम लिखी थी काउंटर पर उन्हें सिर्फ खाने की एक दवा ही मिल सकी महंगी दोनों दवाएं वहां खुले जन औषधि केंद्र में नहीं मिली जहानाबाद की रजनी भी बीमारी से पीड़ित होकर हथुआ वार्ड में भर्ती थी उनके लिए जरूरी कई दवाइयां उनके परिजन को बाहर से लाने की सलाह दी गई वहां तैनात एक नर्स ने बताया कि पिछले कई दिनों से जरूरी एंटीबायोटिक व अन्य कई दवाइयों की कमी हो गई है
वही राज्य के सबसे बड़े अस्पताल पीएमसीएच में आने वाले गरीब मरीजों को दवाइयों की खरीद में बड़ी राशि खर्च करनी पड़ रही है। वह भी तब जब इस अस्पताल में सभी दवाइयां नि:शुल्क देने का प्रावधान है बीएमएस आईसीएल के मानकों के अनुसार राज्य के सरकारी मेडिकल कॉलेजों में 78 प्रकार की जब कि भर्ती मरीजों के लिए 113 प्रकार की दवाइयां उपलब्ध रहने का प्रावधान किया गया है पर ओपीडी में मात्र 21 प्रकार की दवाएं ही है वहीं भर्ती होने वाले मरीजों के लिए 60 से 65 प्रकार की दवाएं ही स्टॉक में है
बीएमएस आईसीएल से समय पर दवाओं की आपूर्ति नहीं होने और पीएमसीएच प्रशासन द्वारा खरीद नहीं किए जाने के कारण यह संकट उत्पन्न हो गया है अस्पताल अधीक्षक डॉ आईएस ठाकुर ने बताया कि यह सही है कि ओपीडी में एक दिन पहले तक 21 प्रकार की दवा ही रह गई थी पर शुक्रवार को बीएमएस आईसीएल से लगभग 20 प्रकार की दवाइयों की आपूर्ति की गई है सोमवार से 42 प्रकार की दवाएं उपलब्ध होंगी

नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में दवाओं का टोटा

एनएमसीएच में दवा की किल्लत बनी हुई है यह स्थिति सर्जिकल विभाग में तो और दयनीय है हला कि इमरजेंसी में आवश्यक दवाइयां उपलब्ध कराई जा रही है मगर सामान्य वार्ड में भर्ती मरीजों व ऑपरेशन कराने वालों को बाहर से दवा खरीदनी पड़ रही है सर्जिकल विभाग में तो क्रैप बैंडेज से लेकर जिग जैग कॉटन रोल भी नही है गुरुवार को ऑपरेशन के लिए आए एक मरीज को तो सेवलान तक की सूची दे दी गई पीएमसीएच को दवा की खरीद के लिए एन ओसी दे दिया गया है जो दवा कम होगी उसकी खरीद पीएमसीएच प्रशासन अपने स्तर पर कर सकता है जब दवा की आपूर्ति होगी तो बीएमएस आईसीएल द्वारा पीएमसीएच को दवा की आपूर्ति कर दी जाएगी

Leave A Reply

Your email address will not be published.

ब्रेकिंग
कुटुम्ब न्यायालय का फैसला स्वेच्छा से अलग रहने वाली महिला भरण-पोषण की हकदार नहीं राहुल गांधी ने फिर विदेश में की मोदी सरकार की आलोचना BJP-RSS पर साधा निशाना दूध के बढ़े दामों को लेकर कांग्रेस करेगी दूध आंदोलन भाजपा-आप ने भी जताई नाराजगी ज्येष्ठ पूर्णिमा से देवशयनी एकादशी तक जून में होंगे अनेक व्रत-त्योहार जगन्नाथ रथयात्रा का भी छाएगा उ... विवाह में शामिल होने गई युवती की हत्या नासिक में मामूली विवाद में टायर दुकानदार की हत्या, 3 आरोपी गिरफ्तार, 1 फरार करणी सेना के नेता की मौत की गुत्थी उलझी काल डिटेल जांच रही पुलिस तुला सहित इन 3 राशियों पर हमेशा मेहरबान रहते हैं कुबेर देवता मिलती है अथाह धन-दौलत बदलता वक्त: शहर की आधी आबादी कर रही कार की सवारी पकड़ रही रफ्तार वायुसेना के कार्यक्रम में लड़खड़ा कर गिरे 80 साल के जो बाइडन 2 साल में 5वीं बार हुआ ऐसा