ब्रेकिंग
माफी मांगो नहीं तो केस…कैश कांड पर तावड़े का पलटवार, खरगे-राहुल और सुप्रिया को नोटिस बिहार में नेशनल हाइवे का नेटवर्क अमेरिका के बराबर हो जाएगा: गडकरी प्रदूषण पर दिल्ली सरकार के जवाब से हम संतुष्ट नहीं: सुप्रीम कोर्ट औरैया में पेड़ से टकराकर खाई में पलटी कार, 4 लोगों की मौत; शादी में जा रहे थे सभी महाराष्ट्र: ठाकरे-शिंदे-फडणवीस-पवार… सीएम पद के दावेदार, कौन निभाएगा मुख्य किरदार? बागी और निर्दलीय उम्मीदवारों पर बीजेपी की पैनी नजर, देवेंद्र फडणवीस ने की बैठक बीजेपी दिल्ली की सत्ता में आई तो बंद कर देगी ये 6 रेवड़ियां… अरविंद केजरीवाल का हमला अमन अरोड़ा होंगे पंजाब में AAP के अध्यक्ष, सीएम भगवंत मान ने किया ऐलान मानहानि मामले में CM आतिशी को बड़ी राहत, सुनवाई पर लगी रोक, जानें क्या है मामला पटना: बालू लदे ट्रक ने स्कूली बच्चों की ऑटो में मारी टक्कर, 4 की मौत; 3 गंभीर घायल

जिले में शतप्रतिशत टीकाकरण को ले महाभियान सफल रहा:जिलाधिकारी

किशनगंज:- जिले में शतप्रतिशत टीकाकरण को गुरुवार को चलाया गया महाभियान सफल रहा। जिसमे शाम 05 बजे तक 2 हजार से अत्यधिक लोगों ने टीकाकरण करवाया । सिविल सर्जन ने बताया कि जिले में कोविड टीकाकरण महाअभियान में लोगों द्वारा टीकाकरण के प्रति रुचि दिखाई गई। लिहाजा स्वास्थ्य विभाग इस उपलब्धि से बेहद उत्साहित है। अब लोगों को लग रहा कोविड-19 टीका बिल्कुल सुरक्षित और यह लोगों की प्रतिरोधक क्षमता के विकास में सहायक होता है। इसलिए 15 वर्ष के ऊपर सभी लोगों को कोविड-19 का टीका लगाना जरूरी है। जिलाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश ने महाअभियान में बढ़-चढ़ कर अपनी भागीदारी निभाने के लिये आम जिलावासियों के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि जिले के शत प्रतिशत लोगों का टीकाकरण से ही संक्रमण से विजय पा सकते है।
217 टीकाकरण स्थलों पर मेगा टीकाकरण अभियान का आयोजन:
सिविल सर्जन डॉ कौशल किशोर ने बताया कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर ओमिक्रोन से बचाव एवं सुरक्षित रहने के लिए एवं टीकाकरण को गति देने के लिये जिलाधिकारी की अगुआई में ज़िले से कोरोना संक्रमण वायरस को जड़ से मिटाने के उद्देश्य से सभी सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों, सामुदायिक भवन, स्कूल एवं महाविद्यालयों समेत कुल 217 टीकाकरण स्थलों पर मेगा टीकाकरण अभियान का आयोजन किया गया । जिले में लक्षित आबादी की लगभग 78.9 प्रतिशत आबादी को प्रथम डोज का टीकाकरण किया का चुका है। जिलाधिकारी ने कहा कि जिले में अबतक लगभग 15.60 (खबर लिखे जाने तक ) लाख डोज से ज्यादा दिए जा चुके हैं। 9.14 लाख से अधिक लोगों को प्रथम तथा 6.40 लाख से अधिक लोगों को टीके की दूसरी डोज लगायी जा चुकी है। वहीं 5176 व्यक्ति को प्रीकॉशन डोज भी लगायी गयी है ।
-संक्रमण की तीसरी लहर से बचाव को लेकर बूस्टर डोज़ लेना जरूरी:
सिविल सर्जन ने बताया जिले में कार्यरत स्वास्थ्य कर्मियों, फील्ड वर्करों एवं 60 आयुवर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्ग को 10 जनवरी से बूस्टर डोज दी जा रही है। इसलिए सभी लक्षित लाभुक चाहे वह किसी भी गंभीर रोग से ग्रसित ही क्यों न हो वह अपने नियत समय पूरा होते ही अपना बूस्टर डोज लेने के लिए नज़दीकी स्वास्थ्य केंद्र या टीकाकरण केंद्र पर जाकर अपना टीकाकरण करा लें। ताकि समाज को सुरक्षित रखने में आपकी भूमिका महत्वपूर्ण हो सके। क्योंकि जिले में टीकाकरण महाअभियान के तहत 15 से 17 वर्ष तक के युवाओं को टीकाकृत किया जा रहा है। वहीं 18 आयुवर्ष से अधिक उम्र के लाभार्थियों को टीके की पहली डोज़ एवं दूसरी डोज़ दी जा रही है। सबसे ज़्यादा महत्वपूर्ण बात यह है कि 60 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्गो को कोरोना की तीसरी लहर से सुरक्षित रखने के उद्देश्य से बूस्टर डोज़ यानी प्रीकाॅशनरी डोज लगाने पर विशेष बल दिया जा रहा है।

कोविड टीकाकरण महा-अभियान की सफलता के लिए जिलाधिकारी ने आभार प्रकट किया-
जिलाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश ने सभी जिला वासियों से शतप्रतिशत टीकाकरण के लिए चलाये गये कोविड-19 टीकाकरण महा अभियान की सफलता के लिए आभार व्यक्त किया है। उन्होंने बताया कि तीसरी लहर एवं मेट्रिक ,इंटर की परीक्षाओं को देखते हुए राज्य भर में ज्यादा से ज्यादा लोगों का टीकाकरण सुनिश्चित किया जा रहा है। साथ ही जिले में लोगों को महामारी से सुरक्षा प्रदान करने हेतु ज्यादा से ज्यादा टीकाकरण के साथ टेस्टिंग की जा रही है । जिससे समाज और प्रशासन दोनों को ही लाभ होगा।। साथ ही बाहर से आने वाले यात्रियों की भी कोविड जाँच सुनिश्चित की जा रही है । समाज को कोरोना की तीसरी लहर से सुरक्षित रखने का एक मात्र उपाय टीकाकरण है। उन्होंने सामूहिक सहयोग से अभियान के शतप्रतिशत सफलता का महत्व बताया । उन्होंने कहा कि यदि समाज के लोग सुरक्षित रहेंगे तो उनके बीच काम करने वाले पदाधिकारी एवं कर्मी भी सुरक्षित रहेंगे। साथ ही सभी टीकाकर्मी, चिकित्सक, पारामेडिकल स्टाफ तथा आपरेटर, जिला स्वास्थ्य समिति के चिकित्सक एवं कर्मी, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी सहित यूनिसेफ, केयर इंडिया, विश्व स्वास्थ्य संगठन व अन्य सहायक संगठनों के प्रतिनिधियों से इस कार्य में अपना पूरा सहयोग देने के लिए आभार प्रकट किया। उन्होंने बताया कि आगामी , 21 ,22 एवं 24 जनवरी को भी राज्यव्यापी विशेष टीकाकरण अभियान संचालित किया जाना है। इस दौरान ऑन स्पॉट टीकाकरण को लेकर सभी जरूरी इंतजाम होंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.