ब्रेकिंग
संविधान की धज्जियां उड़ा रहे…NDA की बैठक में पीएम मोदी ने कांग्रेस पर साधा निशाना बेड पर छुपाई बिजली की तार, सोते ही करंट से तड़पने लगी गर्लफ्रेंड… बालकनी में टहलता रहा लिव-इन पार्टन... 30000 के बदले में एक लाख के जाली नोट… उन्नाव से दबोचे गए दो जालसाज; हैरान कर देगी इनकी कहानी जिसे सलमान खान ने धमकी देकर Bigg Boss से निकाला था, अब वो लॉरेंस बिश्नोई से मिलाना चाहता है हाथ 36 साल का इतिहास पलट सकता है रोहित शर्मा का उठाया ये कदम, जो होगा उसे गौतम गंभीर कभी भूला नहीं पाएंग... Ratan Tata ने जिस कंपनी की नौकरी छोड़ बचाई Tata Steel, आज उससे 9 गुना ज्यादा है उसका मार्केट कैप अग्रेंजी में है हाथ टाइट? अब अपनी भाषा में समझें कोई भी वीडियो, ये ट्रिक करेगा काम आसान शुक्रवार के दिन अगर कर लिया ये 3 काम तो होगा फायदा, पैसों से भर जाएगी आपकी जेब याह्या सिनवार, इस्माइल हानिया, नसरल्लाह…इजराइल ने सबको मार दिया, अब छूट जाएंगे बंधक? धनरेतस पर अपनों को भेजें ये स्पेशल उपहार, यूनिक गिफ्ट्स की सब करेंगे तारीफें

बाकरगंज लूटकांड में पुलिस के हाथ अब तक खाली, 14 करोड़ की ज्वेलरी और 4 लाख कैश की हुई थी लूट

पटना: बिहार में हत्या और लूट जैसी वारदातों में लगातार वृद्धि हो रही है. अन्य जिलों की बात तो छोड़िए राजधानी पटना ही सुरक्षित नहीं है. पटना के सबसे पॉश इलाके गांधी मैदान थाना से महज 300 मीटर की दूरी पर शुक्रवार को दोपहर 2 बजे हथियारबंद 6 अपराधियों ने एसएस ज्वेलर्स में हथियार के बल पर 14 करोड़ के आभूषण और 4 लाख कैश की लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया है. यह बिहार में अब तक की सबसे बड़ी लूट मानी जा रही है. कहीं ना कहीं लगातार घटनाओं में हो रही वृद्धि के बाद व्यवसायी वर्ग काफी चिंतित है.24 घंटे बीत जाने के बावजूद भी अपराधियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित नहीं हो पाई है. दरअसल, राजधानी पटना के बाकरगंज जहां पर सैकड़ों की संख्या में ज्वेलर्स दुकान हैं. ऐसे में जिस समय इस घटना को अंजाम दिया गया था, सभी दुकानें खुली हुई थी और हर समय उस जगह पर हजारों की संख्या में लोग आवागमन करते रहते हैं. इसके बावजूद भी अपराधियों के हौसले इतने मजबूत है कि दोपहर में घटना को अंजाम देकर रफूचक्कर हो गए.पुलिस के सूत्रों के मुताबिक अपराधियों के भागने के क्रम में एक अपराधी आम लोगों के हत्थे चढ़ गया था, जिसे पुलिस को सौंप दिया गया था. जहानाबाद के अपराधी साधु को पकड़ने में सफलता हासिल हुआ है. जिसने पुलिस को बताया है कि बाकरगंज के एसएस ज्वेलर्स दुकान में कुख्यात अपराधी रवि पेशेंट ने करोड़ों रुपए की ज्वेलरी की लूटपाट की घटना को अंजाम दिया है और उसके द्वारा तीन चार और अपराधियों के नाम बताए गए हैं.रवि पेशेंट वही अपराधी है जो राजधानी पटना में पंचवटी ज्वेलर्स में हुए 5 करोड़ से अधिक की ज्वेलरी लूट कांड मामले में गिरफ्तार हुआ था और 2019 में सिविल कोर्ट से पेशी के दौरान फरार हो गया था. पुलिस के अनुसार अपराधियों को पकड़ने के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है. सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं, जिसमें चार अपराधियों की पुष्टि हुई है. वहीं, पटना एसएसपी के द्वारा सिटी एसपी के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया है. पुलिस का दावा है कि जल्द ही अपराधियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी

Leave A Reply

Your email address will not be published.