प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गोवा के मापुसा में रैली को संबोधित करेंगे। भाजपा ने जारी बयान में कहा कि गोवा में चुनाव प्रचार खत्म होने से एक दिन पहले प्रधानमंत्री 5 बजे बोदगेश्वर मैदान में एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे।
बयान में कहा गया है कि मंच पर गणमान्य व्यक्तियों के लिए प्रबंध किए गए है। कार्यक्रम स्थल पर सुंदर प्रकाश व्यवस्था और विशाल पंडाल लोगों के लिए के बीच प्रमुख आकर्षण का केन्द्र बना हुआ है। पूरे मापुसा में प्रधानमंत्री के स्वागत बोर्ड लगाए गए हैं। गोवा में 14 फरवरी को मतदान होना है और मतगणना 10 मार्च को होगी।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.