ब्रेकिंग
जहानाबाद दोहरे हत्याकांड में सात आरोपियों को सश्रम आजीवन कारावास डोनियर ग्रुप ने लॉन्च किया ‘नियो स्ट्रेच # फ़्रीडम टू मूव’: एक ग्रैंड म्यूज़िकल जिसमें दिखेंगे टाइगर श... छात्र-छात्राओं में विज्ञान के प्रति रुचि जागृत करने हेतु मनी राष्ट्रीय विज्ञान दिवस राबड़ी, मीसा, हेमा यादव के खिलाफ ईडी के पास पुख्ता सबूत, कोई बच नहीं सकता “समान नागरिक संहिता” उत्तराखंड में लागू - अब देश में लागू होने की बारी नगरनौसा हाई स्कूल के मैदान में प्रखंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ आयोजन पुलिस अधिकारियों व पुलिसकर्मियों को दिलाया पांच‌ प्रण बिहार में समावेशी शिक्षा के तहत दिव्यांग बच्चों को नहीं मिल रहा लाभ : राधिका जिला पदाधिकारी ने रोटी बनाने की मशीन एवं अन्य सामग्री उपलब्ध कराया कटिहार में आरपीएफ ने सुरक्षा सम्मेलन किया आयोजित -आरपीएफ अपराध नियंत्रण में जागरूक करने के प्रयास सफ...

गांधी जयप्रकाश की तरह त्यागी पुरुष नीतीश : लेशी

सीएम ने गांधी दूत की तरह जनसेवा किया

 

पटना। खाद्य व उपभोक्ता संरक्षण विभाग की मंत्री लेशी सिंह ने कहा कि जिस तरह महात्मा गांधी ने स्वतंत्रा संग्राम का नेतृत्व कर देश में लोकतंत्र स्थापित किया परन्तु कोई पद स्वीकार नहीं किया। फिर लोकनायक जयप्रकाश नारायण ने सम्पूर्ण क्रांति का बिगुल फुक कर लोकतंत्र की रक्षा की अगुआई की परंतु सरकार बनने के बाद भी कोई पद स्वीकार नहीं किया ठीक उसी तरह देश में अघोषित आपातकाल से मुक्ति दिलाकर लोकतंत्र की रक्षा करने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विपक्षी एकता का नेतृत्व कर रहे हैं परंतु उन्हें किसी पद की लालसा नहीं है। वे जदयू कार्यालय में आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम के दौरान सभी जिलों से आए लोगों की समस्याओं को सुनकर उसका त्वरित निष्पादन कर रही थी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार महात्मा गांधी जयप्रकाश नारायण के पद चिन्हों पर चलकर सेवाभाव की प्रतिमूर्ति बनकर उभरे हैं। देश में लोकतंत्र की रक्षा के लिए नीतीश कुमार के प्रयास का आज देशभर में प्रशंसा हो रही है। मुझे विश्वास है कि गांधी-जयप्रकाश की तरह त्यागी नेतृत्व के बल पर विपक्ष को एकजुट कर केन्द्र की भाजपा सरकार को हटाने में सफल हो सकेंगे। उन्होंने कहा कि गांधी को आदर्श मानकर समाजिक कुरीतियां को दूर करने तथा शराबबंदी लागू करने के ऐतिहसिक निर्णय बिहार में गांधीदूत के रूप में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को आमजन स्वीकार करते हैं। अब देश इस गांधीदूत का बेसब्री से इंतजार कर रहा है कि ताकि उनके नेतृत्व व सफल प्रयास से केन्द्र में लोकतंत्र को मजबूती देने वाली सरकार का गठन हो सकें। इस बीच पत्रकारों के सवाल का जबाव देते हुए मंत्री ने कहा कि केन्द्र की युवा विरोधी सरकार ने प्रति वर्ष दो करोड़ युवाओं को नौकरी देने का वादा किया था परंतु आज इनके द्वारा हजार की संख्या में युवाओं को नियुक्त पत्र देकर भरपूर प्रचार किया जा रहा है। देश के युवाओं के साथ यह घोर अन्याय है। भाजपा के वादों के अनुसार 9 वर्षों के कार्यकाल में 18 करोड़ युवाओं को नौकरी मिलनी चाहिये थी लेकिन सभी वादा भी जुमला साबित हुआ। वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली राज्य सरकार केन्द्र सरकार से कहीं ज्यादा निरंतर युवाओं को सरकारी नौकरी दे रही है। जो बिहार की जनता से वायदा किया गया था उसे निभा रही है और आगे भी निरंतर बिहार के युवाओं को नौकरी मिलती रहेगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.