ब्रेकिंग
जहानाबाद दोहरे हत्याकांड में सात आरोपियों को सश्रम आजीवन कारावास डोनियर ग्रुप ने लॉन्च किया ‘नियो स्ट्रेच # फ़्रीडम टू मूव’: एक ग्रैंड म्यूज़िकल जिसमें दिखेंगे टाइगर श... छात्र-छात्राओं में विज्ञान के प्रति रुचि जागृत करने हेतु मनी राष्ट्रीय विज्ञान दिवस राबड़ी, मीसा, हेमा यादव के खिलाफ ईडी के पास पुख्ता सबूत, कोई बच नहीं सकता “समान नागरिक संहिता” उत्तराखंड में लागू - अब देश में लागू होने की बारी नगरनौसा हाई स्कूल के मैदान में प्रखंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ आयोजन पुलिस अधिकारियों व पुलिसकर्मियों को दिलाया पांच‌ प्रण बिहार में समावेशी शिक्षा के तहत दिव्यांग बच्चों को नहीं मिल रहा लाभ : राधिका जिला पदाधिकारी ने रोटी बनाने की मशीन एवं अन्य सामग्री उपलब्ध कराया कटिहार में आरपीएफ ने सुरक्षा सम्मेलन किया आयोजित -आरपीएफ अपराध नियंत्रण में जागरूक करने के प्रयास सफ...

वैश्य को कराएंगे अपने अधिकारों व आबादी का पूर्ण एहसास : समीर 

राजधानी के किसी चौराहे पर लगे ब्रजबिहारी प्रसाद की प्रतिमा

पटना। राजधानी के बृजबिहारी स्मृति भवन के प्रांगण में पूर्व मंत्री बृजबिहारी प्रसाद की 25वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सह संकल्प समारोह का आयोजन हुआ। उक्त अवसर पर राष्ट्रीय वैश्य महासभा की ओर से रक्तदान शिविर एवं स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। मौके पर महासभा के प्रदेश अध्यक्ष सह उद्योग मंत्री समीर महासेठ ने कहा कि वैश्य समाज एक बड़ी संख्या वाला समुदाय है इस वर्ग को अपने अधिकारों और आबादी का पूर्ण एहसास कराना है। जिस दिन यह चेतना हो गया तब वैश्य वर्ग के लोग कभी ठगे नहीं जाएंगे। मौैके पर पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी एवं तारकिशोर प्रसाद ने संयुक्त रूप से कहा कि वैश्य समाज के सभी उपजातियों को एक होकर अपने अधिकार के प्रति सजग रहने की जरूरत है। राष्ट्रीय वैश्य महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और मुजफ्फरपुर से विधायक बिजेंद्र चौधरी ने कहा कि जो काम शहीद बृजबिहारी प्रसाद ने किया, उसको लगातार राष्ट्रीय वैश्य महासभा करते रहा है और वैश्य समाज वंचित वर्ग के हितों के लिए गांधी मैदान से लेकर प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में जाकर संघर्ष करता रहा है। कार्यक्रम में शिवहर की सांसद व स्व.प्रसाद की पत्नी रमा देवी ने कहा कि जागरूकता एकजुटता और संघर्ष के साथ एक दूसरे के सहयोग एवं सामूहिक प्रयास से ही होगा समाज का सर्वांगीण विकास। कार्यक्रम में पूर्व राज्यपाल गंगा प्रसाद  ने कहा कि यहां आए हर व्यक्ति को वैश्य समाज के 56 जाति, उपजातियों के भीतर शादी-विवाह के सबंध स्थापित करने होंगे तभी सही मायने में समाज की सफलता निहित होगी। महासभा के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष  डॉ पीके चौधरी ने कहा कि अंतरजातीय विवाह से जहां वैश्य समाज एक जुट होगा वहीं सामाजिक परिवर्तन की दिशा में हम उत्तरोत्तर आगे बढ़ते चले जायेंगे। इस माक्े पर पारित प्रस्ताव में मांग की गयी कि राजधानी पटना में एक हजार सीटों वाला वैश्य छात्रावास के निर्माण हो तथा बेली रोड को बृजबिहारी पथ के नाम से नामकरण हो। साथ ही बृजबिहारी प्रसाद की आदमकद प्रतिमा पटना के किसी मुख्य चौराहे पर लगायी जाय। इसके अलावा राज्य एवं केंद्रीय स्तर पर वैश्य-व्यवसायिक आयोग का गठन के साथ-साथ सभी राजनैतिक दलों से वैश्य समाज को उसकी जनसंख्या के मुताबिक लोकसभा, राज्यसभा, विधानसभा एवं विधानपरिषद में उचित संख्या में टिकट एवं प्रतिनिधित्व दिया जाय। श्रद्धांजलि सभा को प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सम्राट चौधरी, सांसद संजय जयसवाल, विधायक पवन जयसवाल,  लाल बाबू गुप्ता, विधायक रणविजय साहू, विधायक राणा रणधीर सिंह, विधान पार्षद जीवन कुमार, विधान पार्षद राधाचरण सेठ, विधायक केदार गुप्ता, डॉ जगन्नाथ गुप्ता, राजीव रंजन अधिवक्ता, हाकिम प्रसाद, अशोक चौधरी, डॉ प्रेम कुमार गुप्ता, सतीश गुप्ता, दिलीप चौधरी, मनीष गुप्ता, मोनी गुप्ता, नगीना देवी, शिवशंकर विक्रांत, राकेश जायसवाल, शिव गुता, कमल नोपानी, रमेश गॉधी, सन्तोष साहू एव जितेन्द्र शर्मा ने संकल्प सभा को संबोधित किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.