ब्रेकिंग
जहानाबाद दोहरे हत्याकांड में सात आरोपियों को सश्रम आजीवन कारावास डोनियर ग्रुप ने लॉन्च किया ‘नियो स्ट्रेच # फ़्रीडम टू मूव’: एक ग्रैंड म्यूज़िकल जिसमें दिखेंगे टाइगर श... छात्र-छात्राओं में विज्ञान के प्रति रुचि जागृत करने हेतु मनी राष्ट्रीय विज्ञान दिवस राबड़ी, मीसा, हेमा यादव के खिलाफ ईडी के पास पुख्ता सबूत, कोई बच नहीं सकता “समान नागरिक संहिता” उत्तराखंड में लागू - अब देश में लागू होने की बारी नगरनौसा हाई स्कूल के मैदान में प्रखंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ आयोजन पुलिस अधिकारियों व पुलिसकर्मियों को दिलाया पांच‌ प्रण बिहार में समावेशी शिक्षा के तहत दिव्यांग बच्चों को नहीं मिल रहा लाभ : राधिका जिला पदाधिकारी ने रोटी बनाने की मशीन एवं अन्य सामग्री उपलब्ध कराया कटिहार में आरपीएफ ने सुरक्षा सम्मेलन किया आयोजित -आरपीएफ अपराध नियंत्रण में जागरूक करने के प्रयास सफ...

चीन में लोकप्रिय स्मार्टफोन वीवो के आईक्यूओओ का भारत में प्रवेश तय

नई दिल्ली । चीन की मशहूर मोबाइल कंपनी वीवो अपने सब ब्रांड आईक्यूओओ श्रंखला के स्मार्टफोन उतारने की तैयारी कर रहा है। सीरीज में आईक्यूओओ 9, आईक्यूओओ 9 प्रो और आईक्यूओओ 9 एसई शामिल हैं। यह पिछले साल चीन में लॉन्च हुआ और अब भारतीय स्मार्टफोन बाजार में अपनी जगह बनाने के लिए तैयार है। आईक्यूओओ 9 सीरीज के भारतीय वेरिएंट के स्पेसिफिकेशन और लाइनअप की कीमत पहले से लीक हो चुकी है। भारत में आईक्यूओओ 9 सीरीज के लॉन्च के बारे में कंपनी ने आधिकारिक तौर पर भारत में आईक्यूओओ 9 सीरीज के लॉन्च की पुष्टि कर दी है। आइए एक नजर डालते हैं कि आईक्यूओओ 9 सीरीज की कीमत और फीचर्स पर।

पिछली लीक जानकारी बताती हैं कि आईक्यूओओ 9 सीरीज़ इस महीने के अंत में भारत में लॉन्च होगी। आईक्यूओओ9 एसई लाइनअप में सबसे सस्ता फोन लगभग 35,000 रुपये का है, इसके बाद आईक्यूओओ 9 फोन 45,000 रुपये में और आईक्यूओओ 9 प्रो को 55,000 रुपये में बेचा जा सकता है। अब, कंपनी ने भारत में अपनी आईक्यूओओ 9 सीरीज के लॉन्च को टीज़ करना शुरू कर दिया है, इसलिए हम उम्मीद कर सकते हैं कि यह जल्द ही लॉन्च होने वाला है।

आईक्यूओओ 9 एसई में 6.62-इंच एफएचडी प्लस अमोल्ड पैनल होगा, जबकि आईक्यूओओ 9 में 6.56-इंच एफएचडी प्लस अमोल्ड पैनल 10-बिट कलर डेप्थ के साथ होगा। दूसरी ओर, आईक्यूओओ 9 प्रो में 6.78-इंच क्यूएचडी प्लस कर्व्ड ई5 अमोल्ड डिस्प्ले होगा। तीनों में 120एचजेड रिफ्रेश रेट है और इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर मिलता है। कैमरों की बात करें तो आईक्यूओओ 9 प्रो में 50एमपी सैमसंग जीएन5 प्लस 50एमपी यूडब्ल्यू प्लस 16एमपी ट्रिपल कैमरा सिस्टम है। प्राइमरी सेंसर में जिम्बल स्टेबलाइजेशन सपोर्ट होगा और टर्शियरी लेंस में 2.5गुना ऑप्टिकल जूम सपोर्ट होगा। आईक्यूओओ 9 की बात करें तो इसमें फिर से जिम्बल स्टेबलाइजेशन सपोर्ट के साथ 48एमपी का ट्रिपल कैमरा सिस्टम होगा। अभी आईक्यूओओ 9 एसई के कैमरा डिटेल्स की जानकारी नहीं मिली है। आईक्यूओओ 9 प्रो में नवीनतम स्नैपड्रैगन 8 जीईएन 1 एसओसी होगा। ये तीनों फोन एंड्रॉयड 12 आउट ऑफ द बॉक्स पर चलेगें।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.