ब्रेकिंग
जहानाबाद दोहरे हत्याकांड में सात आरोपियों को सश्रम आजीवन कारावास डोनियर ग्रुप ने लॉन्च किया ‘नियो स्ट्रेच # फ़्रीडम टू मूव’: एक ग्रैंड म्यूज़िकल जिसमें दिखेंगे टाइगर श... छात्र-छात्राओं में विज्ञान के प्रति रुचि जागृत करने हेतु मनी राष्ट्रीय विज्ञान दिवस राबड़ी, मीसा, हेमा यादव के खिलाफ ईडी के पास पुख्ता सबूत, कोई बच नहीं सकता “समान नागरिक संहिता” उत्तराखंड में लागू - अब देश में लागू होने की बारी नगरनौसा हाई स्कूल के मैदान में प्रखंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ आयोजन पुलिस अधिकारियों व पुलिसकर्मियों को दिलाया पांच‌ प्रण बिहार में समावेशी शिक्षा के तहत दिव्यांग बच्चों को नहीं मिल रहा लाभ : राधिका जिला पदाधिकारी ने रोटी बनाने की मशीन एवं अन्य सामग्री उपलब्ध कराया कटिहार में आरपीएफ ने सुरक्षा सम्मेलन किया आयोजित -आरपीएफ अपराध नियंत्रण में जागरूक करने के प्रयास सफ...

जिलाधिकारी ने अपने क्षेत्र भ्रमण कार्यक्रम के तहत काको प्रखंड का भ्रमण किया

जहानाबाद। जिलाधिकारी रिची पाण्डेय द्वारा अपने क्षेत्र भ्रमण कार्यक्रम के तहत काको प्रखंड में क्रियान्वित की योजनाओं एवं कार्यों का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने काको प्रखंड अंतर्गत साईस्ताबाद परसाईंन पंचायत के फिरोजी गांव महादलित टोला के वार्ड नंबर 12 में मनरेगा के तहत निर्मित श्री जितेन्द्र मोची के निजी तालाब का निरीक्षण किया। निरीक्षण में पाया गया कि उक्त तालाब में मतस्य पालन किया जा रहा है। इसके साथ ही फिरोजी गांव के वार्ड नंबर 11 में नाली की पी.सी.सी. योजना के तहत ढलाई एवं नली का ढक्कन का निर्माण का निरीक्षण किया गया तथा योजना संबंधित 15वी वित्तीय योजना के तहत लगाने का निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी ने योजना से संबंधित प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निदेश प्रखंड विकास पदाधिकारी, काको एवं प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी काको को दिया। जिलाधिकारी ने निरीक्षण में काको प्रखंड अंतर्गत साईस्ताबाद परसाईंन पंचायत के फिरोजी में उत्क्रमित मध्य विद्यालय, फिरोजी के प्रांगण में मिटटी की भराई कार्य एवं पेवर ब्लॉग के कार्य का निरीक्षण किया गया। उक्त कार्य को मनरेगा द्वारा किया गया था। जिला पदाधिकारी ने काको प्रखंड अंतर्गत साईस्ताबाद परसाईं पंचायत के फिरोजी के अंतर्गत आंगनवाड़ी केन्द्र संख्या 14 का निरीक्षण किया, निरीक्षण में आंगनबाड़ी केंद्र में पहुंचने के लिए पथ नहीं पाया गया, जिसके लिए जिला पदाधिकारी ने अंचल अधिकारी, काको तथा प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी को मनरेगा के तहत करने का निदेश दिया गया। इन्होंने अपने क्षेत्र भ्रमण कार्यक्रम के तहत अन्य पिछड़ा वर्ग कल्याण छात्रावास का निरीक्षण किया गया तथा जिला कल्याण पदाधिकारी को छात्रावास में साफ-सफाई और सोलर पैनल लगाने का निदेश दिया गया। साथ ही अग्निशमन यंत्र लगाने का निदेश दिया गया तथा कार्यपालक अभियंता, आर. डब्लू.डी. को छात्रावास में रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम बनाने का निदेश दिया गया। साथ ही राजकीय अम्बेडकर कल्याण छात्रावास का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण में खिड़की का शीशा टूटा हुआ पाया गया, जिसके लिए खिड़की का शीशा लगवाने तथा वृक्षारोपण कराने का निदेश दिया गया। साथ ही जनरेटर ठीक कराने का निदेश दिया गया और साफ-सफाई कराने का निदेश जिला कल्याण पदाधिकारी को दिया गया। खेल की सामग्री उपलब्ध कराने का निदेश जिला कल्याण पदाधिकारी को दिया गया। साथ ही बाबू जगजीवन राम छात्रावास निर्माण हेतु अग्रेत्तर कार्रवाई करने का निर्देश भी दिया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.