ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल जल्द ही शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। ग्लेन मैक्सवेल ने अब तक इस बारे में कोई जानकारी नहीं साझा की है, लेकिन उनके शादी के कार्ड की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। यह कार्ड पूरी तरह से भारतीय अंदाज में बनाया गया है और उसमें भगवान गणेश, मां लक्ष्मी और भगवान विष्णु की फोटो भी दिख रही है। खास बात यह है कि पूरा कार्ड तमिल भाषा में छपा है। अभिनेत्री कस्तूरी शंकर ने शादी के कार्ड की फोटो शेयर करते हुए बताया कि मैक्सवेल और विनी रमन 27 मार्च को शादी करेंगे। यह शादी तमिल ब्रांम्हणों के रीति रिवाजों के अनुसार होगी।
ग्लेन मैक्सवेल आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम का हिस्सा हैं। उन्हें आरसीबी ने मेगा ऑक्शन से पहले रीटेन किया था। वह फिलहाल श्रीलंका के खिलाफ पांच मैचों की टी-20 सीरीज में ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए खेल रहे हैं। दो मैचों में उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। पहले मैच में उन्होंने सात और दूसरे मैच में 15 रन का स्कोर बनाया। कंगारू टीम सीरीज में 2-0 से आगे है और तीसरा मैच जीतने पर सीरीज अपने नाम कर लेगी।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.