कटिहार में स्पोर्ट्स कांप्लेक्स का होगा निर्माण, डिप्टी सीएम बोले- जिला स्तर पर हो रहा खेलकूद प्रतियोगिता

कटिहार। उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने कटिहार दौरे के क्रम में शनिवार को बीएमपी-सात के मैदान में आयोजित जिला स्तरीय बालक/बालिका खेल प्रतियोगिता 2021-22 का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि पठन-पाठन के साथ-साथ राज्य में खेलकूद के वातावरण निर्माण और खिलाडिय़ों के संवर्धन एवं विकास के लिए बिहार सरकार प्रतिबद्धता से काम कर रही है।

बिहार के खिलाडिय़ों ने राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन किया है। जिससे बिहार गौरवान्वित हुआ है। उन्होंने कहा कि बिहार और कटिहार में खेल के क्षेत्र में प्रतिभावान खिलाडिय़ों की कोई कमी नहीं है। बिहार सरकार का कला, संस्कृति एवं युवा विभाग और बिहार राज्य खेल प्राधिकरण खेल कैलेंडर का निर्माण कर जिलास्तर पर खेलकूद की गतिविधियों को संचालित कर रही है। आज की जिला स्तरीय प्रतियोगिता उसी कड़ी का हिस्सा है।

बिहार सरकार खेल और खिलाडिय़ों के कल्याण की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठा रही हैं। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि कटिहार जिले में स्पोट््र्स कांप्लेक्स के निर्माण हेतु आवश्यक कदम उठाए जाएंगे तथा राजेंद्र स्टेडियम के उन्नयन की कार्रवाई होगी।

गौरतलब है कि बीएमपी-सात के मैदान में जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता में संपूर्ण जिले के सभी प्रखंडों के खिलाड़ी विभिन्न खेल विधाओं में भाग ले रहे हैं। इन खेल प्रतियोगिताओं के माध्यम से प्रखंड और छोटे छोटे कस्बे के प्रतिभावान खिलाडिय़ों को अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन करने का मौका मिलता है। इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री ने सभी खिलाड़ी एवं उनके अभिभावकों को नव वर्ष की बधाई देते हुए कहा कि आने वाला नया साल कटिहार के विकास, खुशहाली एवं समृद्धि का वर्ष होगा।

कटिहार में विकास के चौतरफा मार्ग खुलेंगे। इस अवसर पर सांसद दुलाल चंद्र गोस्वामी, बरारी के विधायक विजय ङ्क्षसह, जिलाधिकारी उदयन मिश्रा, पुलिस अधीक्षक विकास कुमार, बीएमपी के समादेष्टा मु दिलनवाज अहमद, सदर अनुमंडल पदाधिकारी, जिला खेल पदाधिकारी, भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष लखी प्रसाद महतो, उपाध्यक्ष, महामंत्री वीरेंद्र यादव, बबलू गुप्ता, पप्पू गुप्ता, प्रकाश रंजन, मनोज मंडल, लिट्टू चौधरी सहित विभिन्न क्षेत्रों से आए खिलाड़ी, अभिभावक और बड़ी संख्या में स्थानीय दर्शक, खेल प्रेमी उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

ब्रेकिंग
नार्थ कोरिया ने 2 छोटी दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल का प्रक्षेपण किया  31 मार्च से बंद हो रही हैं ये दो एफडी स्कीम ठेले पर पति का शव, पीछे-पीछे पत्नी, जिसने भी देखा ठिठक गया दिनदहाड़े गांव से अपहरण कर खेत में लेजाकर किया घिनौना काम, आरोपी फरार पिकअप पलटने से एक ही परिवार के दो बच्चों की मौत; तीन की हालत गंभीर लकड़ी लेने गए तीन युवकों पर बाघ ने किया हमला, 20 मिनट तक जंगल में हुआ संघर्ष बिल के विरोध में आज सड़क पर उतरेंगे प्रदेश के पचास हजार डॉक्टर, बोले- हमको हमारा काम करने दें... आरआरआर' समेत राम चरण की ये फिल्मों अब ओटीटी पर कर रही बवाल चैत्र नवरात्रि पर घर लाएं ये खास चीज़, किस्मत चमकते नहीं लगेगी देर सुप्रीम कोर्ट में निकाय चुनाव के मामले में सुनवाई आज, फैसला आने के बाद ही साफ होगी स्थिति