ब्रेकिंग
जहानाबाद दोहरे हत्याकांड में सात आरोपियों को सश्रम आजीवन कारावास डोनियर ग्रुप ने लॉन्च किया ‘नियो स्ट्रेच # फ़्रीडम टू मूव’: एक ग्रैंड म्यूज़िकल जिसमें दिखेंगे टाइगर श... छात्र-छात्राओं में विज्ञान के प्रति रुचि जागृत करने हेतु मनी राष्ट्रीय विज्ञान दिवस राबड़ी, मीसा, हेमा यादव के खिलाफ ईडी के पास पुख्ता सबूत, कोई बच नहीं सकता “समान नागरिक संहिता” उत्तराखंड में लागू - अब देश में लागू होने की बारी नगरनौसा हाई स्कूल के मैदान में प्रखंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ आयोजन पुलिस अधिकारियों व पुलिसकर्मियों को दिलाया पांच‌ प्रण बिहार में समावेशी शिक्षा के तहत दिव्यांग बच्चों को नहीं मिल रहा लाभ : राधिका जिला पदाधिकारी ने रोटी बनाने की मशीन एवं अन्य सामग्री उपलब्ध कराया कटिहार में आरपीएफ ने सुरक्षा सम्मेलन किया आयोजित -आरपीएफ अपराध नियंत्रण में जागरूक करने के प्रयास सफ...

बड़ा हादसा टला : श्रीनगर हाईवे पर सुरक्षाबलों को निशाना बनाने के लिए लगाई गई 5 किलो आइईडी बरामद

श्रीनगर : सुरक्षाबलों की सतर्कता और मजबूत खुफिया तंत्र ने एक बार फिर कश्मीर घाटी में एक बहुत बड़े हादसे को टाल दिया। आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों को निशाना बनाने के लिए श्रीनगर हाईवे पर वानपोर इलाके में आइईडी लगा रखी थी। इससे पहले कि आतंकवादी अपनी साजिश में कामयाब होते सुरक्षाबलों के खुफिया तंत्रों ने उन्हें इस साजिश से अवगत करा दिया और तलाशी अभियान के दौरान सड़क किनारे लगाई गई 5 किलो की आइईडी बरामद कर ली गई।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आज तड़के पुलवामा पुलिस को यह सूचना मिली कि कुछ आतंकवादी आइईडी विस्फोट कर सुरक्षाबलों को निशाना बनाने की फिराक में हैं। बस फिर क्या था। सूचना मिलते ही पुलवामा पुलिस, सेना की 50 आरआर और बीएसएफ की 183 बटालियन का दल श्रीनगर वानपोरा इलाके में पहुंच गया और सड़क पर बिछाई गई आइईडी की तलाश मेंं जुट गया। सुरक्षाबलों ने देखा के मुख्य सड़क के बिलकुल नजदीक मिट्टी नरम है, जैसे उसे अभी-अभी खोदकर बंद किया हो। उपकरणों के जरिए जब जांच की गई तो इस बात की पुष्टि हो गई कि यहीं पर आइईडी बिछाई गई है।

सुरक्षाबलाें ने तुरंत हरकत में आते हुए श्रीनगर वानपोरा मार्ग पर वाहनोें की आवाजाही को रोक दिया और बम निष्क्रिय दस्ते को सूचित किया। कुछ ही समय बाद बम निष्क्रिय दस्ता वहां पहुंच गया और उन्होंने मिट्टी की खुदाई कर आइईडी को बाहर निकाला। आइईडी का वजन करीब पांच किलो था और इसे एक कंटेनर में रखा गया था। सुरक्षाबलों का कहना था कि यदि आतंकवादी अपनी योजना में कामयाब हो जाते और इस मार्ग से गुजरने वाली सुरक्षाबलों की कानवाई इसकी चपेट में आ जाती तो जानमाल का काफी नुकसान होता।

आइईडी को हटाया नहीं जा सकता था, इसीलिए सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को सुरक्षित कर आइईडी को वहीं निष्क्रिय बना दिया। वहीं मौके पर मौजूद पुलिस ने पूछताछ के लिए आसपास के इलाकों के कुछ इलाकों को भी पकड़ा है। पुलिस ने कहा कि समय पर की गई कार्रवाई की वजह से एक बहुत बड़ा हादसा टल गया।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.