NTPC संयंत्र में बीएमएस ने विभिन्न लंबित मुद्दों को लेकर शुरू किया चरणबद्ध आंदोलन

भागलपुरः देश की सबसे बड़ी विद्युत उत्पादक कंपनी एनटीपीसी लिमिटेड के बिहार में स्थित कोयला आधारित बिजली संयंत्रों के अकार्यपालक श्रेणी के कर्मियों के विभिन्न लंबित मुद्दों को लेकर राष्ट्रीय ताप विद्युत श्रमिक संघ (बीएमएस) ने गुरुवार से चरणबद्ध आंदोलन शुरु कर दिया है।

राष्ट्रीय ताप विद्युत श्रमिक संघ (बीएमएस) के बिहार प्रभारी सुरेश कुमार ने गुरुवार को बताया कि प्रदेश में स्थित एनटीपीसी के कहलगांव, बाढ़, कांटी (मुजफ्फरपुर), बरौनी, नवीनगर आदि बिजली संयंत्रों मे कार्यरत अकार्यपालक श्रेणी के कर्मचारियों के बारह सूत्री मांगों की पूर्ति के लिए संघ लंबे समय से एनटीपीसी प्रबंधन, एनबीसी फोरम और विभिन्न उप समितियों के समक्ष आवाज उठाते आ रही है। लेकिन इस दिशा में एनटीपीसी प्रबंधन की ओर से उदासीनता रवैया अपनाया जा रहा है।

सुरेश कुमार ने बताया कि एनटीपीसी प्रबंधन की इस रवैए से उन बिजली संयंत्रों के अकार्यपालक श्रेणी के कर्मचारियों में आक्रोश व्याप्त हो गया है और निर्णायक आंदोलन शुरु कर दिया है। जिसके बाबत गुरुवार से सभी कर्मचारी काला बिल्ला लगाकर काम कर रहे हैं, जो 28 दिसंबर तक जारी रहेगा। आगामी 29 दिसंबर से इन बिजली संयंत्रों में कर्मचारियों की ओर से काला झंडा दिखाते हुए धरना- प्रदर्शन तथा गेट मीटिंग का आयोजन किया जाएगा। वहीं, आंदोलन के अंतिम चरण में कर्मचारियों के परिजनों का कैंडल मार्च और भूख हड़ताल होगा। इस चरणबद्ध आंदोलन से संबंधित ज्ञापन एनटीपीसी प्रबंधन को सौंप दिया गया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

ब्रेकिंग
नार्थ कोरिया ने 2 छोटी दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल का प्रक्षेपण किया  31 मार्च से बंद हो रही हैं ये दो एफडी स्कीम ठेले पर पति का शव, पीछे-पीछे पत्नी, जिसने भी देखा ठिठक गया दिनदहाड़े गांव से अपहरण कर खेत में लेजाकर किया घिनौना काम, आरोपी फरार पिकअप पलटने से एक ही परिवार के दो बच्चों की मौत; तीन की हालत गंभीर लकड़ी लेने गए तीन युवकों पर बाघ ने किया हमला, 20 मिनट तक जंगल में हुआ संघर्ष बिल के विरोध में आज सड़क पर उतरेंगे प्रदेश के पचास हजार डॉक्टर, बोले- हमको हमारा काम करने दें... आरआरआर' समेत राम चरण की ये फिल्मों अब ओटीटी पर कर रही बवाल चैत्र नवरात्रि पर घर लाएं ये खास चीज़, किस्मत चमकते नहीं लगेगी देर सुप्रीम कोर्ट में निकाय चुनाव के मामले में सुनवाई आज, फैसला आने के बाद ही साफ होगी स्थिति