सेना में शहीद जवान का पार्थिव शरीर घर पहुंचते ही उमड़ा जन सैलाब लगे वंदे मातरम और भारत माता की जय के नारे

खिजरसराय गया :-  प्रखंड के लोदीपुर गांव के रहने वाले सेना के जवान अजीत कुमार यादव जो बीएसएफ के 194 बटालियन गुजरात गांधीनगर में कार्यरत थे उनकी मौत ड्यूटी के दौरान बुधवार को हो गई थी। मौत के कारणों का पता समाचार लिखे जाने तक पता नहीं चल सका था। गुरुवार को उनका पार्थिव शरीर इस्लामपुर के रास्ते आने की खबर मिलते ही लोदिपूर, खिजरसराय और आसपास के दर्जनों गांव के ग्रामीण सैकड़ों की संख्या में बाइक पर सवार होकर इस्लामपूर की ओर आगवानी के लिए निकल गए। शाम होते होते इस संख्या में और इजाफा होता गया और इस्लामपुर से खिजरसराय तक एक रैली का रूप धारण कर लिया। सेना की गाड़ी जिसमें जवान का पार्थिव शरीर रखा था उसके पीछे पीछे लोग रास्ते भर जय हिंद, वंदे मातरम, भारत माता की जय आदि नारे लगाते रहे जिससे लोगों मे देशभक्ती का जूनून फूट फूट कर बाहर आ रही थी और उनके नारों से पुरा आसमान गुंजायमान हो गया। जवान का पार्थिव शरीर उनके गांव पहुंचते ही गांव का माहौल पूरी तरह गमगीन हो गया, इस दुख की घड़ी में परिवार को संबल प्रदान करने के लिए अतरी के विधायक रंजीत कुमार यादव भी मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

ब्रेकिंग
माही भाई आपके लिए रवींद्र जडेजा ने एमएस धोनी के लिए कही दिल छू लेने वाली बात नगर निगम की नर्सरी में गाड़ियों से निकाला जा रहा डीजल वीडियो वायरल दो ट्रक के आपस में टकराने के बाद सिलेंडर फटने से एक वाहन में लगी आग 'आलू से सोना पैदा करने वाला व्यक्ति लेक्चर दे रहा', राहुल गांधी पर भड़के केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जो... वैष्णो देवी जा रही बस खाई में गिरने से 10 तीर्थयात्रियों की मौत...PM मोदी ने जताया दुख, मुआवजे की घो... बहाना बनाया पिज्जा समय से नहीं पहुंचाने पर मिली यह सजा 28 दिन तक इन राशि वालों को खूब मिलेगा पैसा शुक्र-मंगल की युति से मिलेगा लाभ इंदौर के अक्षत खंपरिया ने हासिल किया पहला ग्रैंडमास्टर नार्म बृजभूषण सिंह को गिरफ्तार करने के लिए पर्याप्त सबूत नहीं दिल्ली पुलिस का दावा शादी की तारिख क्या है? कुछ तो बताओ, छुपाओ मत। पैपराजी के सवाल पर यूं शरमा गईं परिणीति चोपड़ा