ब्रेकिंग
जहानाबाद दोहरे हत्याकांड में सात आरोपियों को सश्रम आजीवन कारावास डोनियर ग्रुप ने लॉन्च किया ‘नियो स्ट्रेच # फ़्रीडम टू मूव’: एक ग्रैंड म्यूज़िकल जिसमें दिखेंगे टाइगर श... छात्र-छात्राओं में विज्ञान के प्रति रुचि जागृत करने हेतु मनी राष्ट्रीय विज्ञान दिवस राबड़ी, मीसा, हेमा यादव के खिलाफ ईडी के पास पुख्ता सबूत, कोई बच नहीं सकता “समान नागरिक संहिता” उत्तराखंड में लागू - अब देश में लागू होने की बारी नगरनौसा हाई स्कूल के मैदान में प्रखंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ आयोजन पुलिस अधिकारियों व पुलिसकर्मियों को दिलाया पांच‌ प्रण बिहार में समावेशी शिक्षा के तहत दिव्यांग बच्चों को नहीं मिल रहा लाभ : राधिका जिला पदाधिकारी ने रोटी बनाने की मशीन एवं अन्य सामग्री उपलब्ध कराया कटिहार में आरपीएफ ने सुरक्षा सम्मेलन किया आयोजित -आरपीएफ अपराध नियंत्रण में जागरूक करने के प्रयास सफ...

घरेलू झगड़े में लाइसेंसी पिस्टल से दागी; पत्नी बोली- कार्रवाई नहीं करवानी, पुलिस जांच के बाद FIR

पानीपत: हरियाणा के सानीपत जिले के गांव गढ़ी बिंदरौली में कहासुनी के बाद पति ने पत्नी को गोली मार दी। छाती में गोली लगने से महिला गंभीर रुप से घायल हो गई। हालत गंभीर होते देख महिला के देवर ने उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया।पुलिस की शुरूआती जांच में सामने आया कि घरेलू विवाद के बाद महिला के पति ने उसे गोली मारी। जिसके बाद पुलिस ने पति के खिलाफ हत्या के प्रयास का केस दर्ज कर लिया है।यह दिए महिला ने बयानकुंडली थाना पुलिस को दी शिकायत में महिला प्रवीन (38) ने बताया कि वह गांव बिंदरौली, जिला सोनीपत की रहने वाली है। उसका पति मनोज 22 नवंबर की रात करीब 10:15 बजे ड्यूटी से वापिस लौटा था। जिसने अपना लाइसेंसी पिस्टल अलमारी में रख दिया था।महिला ने बताया कि वह कपड़े प्रेस करने के लिए उसने अलमारी से कपड़े निकाले तो उसके बीच में रखी पिस्टल नीचे गिर गई थी। इसके बाद जब वह उसे उठाने लगी तो पिस्टल का ट्रिगर दब गया और गोली चल गई। जो गोली उसके सीने में लग गई। उसके देवर सतीश कुमार ने उसे अस्पताल में भर्ती करवाया। हादसे के वक्त उसका पति बाहर गया हुआ था। वह किसी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करवाना चाहती है।पुलिस जांच में यह हुआ खुलासाथाना पुलिस को सौंपी जांच रिपोर्ट में ASI सुनील ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर FSL टीम क साथ मौके का निरीक्षण किया। जिस दौरान सामने आया कि महिला द्वारा दिए गए बयान में प्रेस करते वक्त पिस्टल नीचे गिरना और फिर उठाते वक्त ट्रिगर दबकर गोली लगना, बिल्कुल असंभव है।खुफिया तौर पर पता लगा है कि प्रवीन देवी का उसके पति मनोज के साथ किसी बात को लेकर मन मुटाव चला हुआ है। शाम को भी इनके बीच कहासुनी हुई थी। वहीं, पुलिस को सूत्रों से यह भी पता लगा कि मनोज ने अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर से पत्नी प्रवीण को जान से मारने की नीयत से गोली मारी है।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.