उज्जैन: नए साल पर बाबा महाकाल के दरबार में भक्तों का जनसैलाब उमड़ा। बाबा की एक झलक पाने के लिए भक्त दूर-दूर से नए साल में उज्जैन पहुंचे। मंदिर समिति द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क लगाने की अपील करते हुए दर्शनार्थियों को दर्शन कराए जा रहे हैं। दर्शनार्थियों की सुरक्षा में 200 पुलिसकर्मी तैनात हैं।
बाबा महाकाल के दरबार में भक्तों की काफी भीड़ नए साल पर उमड़ रही है। बाबा की एक झलक पाने के लिए भक्त दूर-दूर से उज्जैन पहुंचे।
भस्म आरती में भक्तों का प्रवेश वर्जित है। हालांकि सुबह 8 बजे से भक्तों को बाबा महाकाल के दर्शन हुए।
मंदिर के बाहर करीब डेढ़ से 2 किलोमीटर की लंबी लाइन पहुंच चुकी थी। लगभग नए साल पर डेढ़ से दो लाख दर्शनार्थी बाबा महाकाल के दर्शन लाभ लेंगे।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.