रायपुर: देश भर में सुर्खियों में रही पंजाबी सिंगर अफसाना खान और साजन शर्मा उर्फ साज की शादी एक बार फिर चर्चाओं में है। छत्तीसगढ़ की रहने वाली अनुग्रह रंजन उर्फ अनु शर्मा ने मोहाली जिला अदालत में याचिका दायर कर शादी पर रोक लगाने की मांग की है। अनु ने बताया है कि सात साल पहले उसकी शादी अफसाना के मंगेतर साजन शर्मा से हुई थी। साज ने धोखे से उसे तलाक दे दिया और अब अफसाना से शादी कर रहा है।
अनु का कहना है कि उन्हें अभी पता चला है कि साजन ने मोहाली जिला अदालत से तलाक के लिए अर्जी दी है। साज ने अनु को तलाक के केस में गलत एड्रेस दिया था। नतीजतन, उसे कोई सम्मन नहीं मिला और वह पेश नहीं हुई। मोहाली कोर्ट ने बिना सुने ही उनका तलाक मंजूर कर लिया। अनु ने अब शादी और तलाक के आदेश पर रोक के खिलाफ मोहाली कोर्ट में याचिका दायर की है और शादी पर रोक के खिलाफ अलग से दीवानी मामला भी दायर किया है। कोर्ट ने नोटिस जारी किया है और मामले की सुनवाई 18 जनवरी को होगी।
अनु ने बताया कि दिसंबर 2021 में उन्हें पता चला कि साज और अफसाना खान की शादी हो रही है और दोनों ने सगाई कर ली। अनु ने साज को फोन किया लेकिन उसने फोन नहीं उठाया। तब उसके रिश्तेदारों को पता चला कि साज ने 2019 में उसे मोहाली कोर्ट में तलाक दे दिया था।
अनु के वकील हंसराज त्रेहन के अनुसार, शादी से पहले साज ओडिशा में भूषण पावर एंड स्टील लिमिटेड में ठेकेदार थे और अक्सर रायपुर, छत्तीसगढ़ आते थे। अनु और साज मिले और उन्होंने फिर से प्रेम विवाह किया। इसके बाद वह जीकरपुर आया और दोनों परिवारों की रजामंदी से 6 दिसंबर 2014 को शादी कर ली। अनु और साज जीरकपुर में रहने लगे। अनु ने बाद में आरोप लगाया कि उसे दहेज के लिए प्रताड़ित किया गया, जिसके कारण वह अपने परिवार के साथ रायपुर चली गई।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.